featured बिज़नेस

दिवाली से पहले मिला झटका , दिल्ली-NCR में फिर बढ़ी CNG की कीमतें

cng

 

दिल्ली-NCR में एक बार फिर CNG की कीमतों में बढ़ोतरी की गयी है । दिल्ली-NCR में CNG की कीमत 3 रुपए बढ़ गई है। वहीं, PNG की कीमत भी 3 रुपए बढ़ी है।

यह भी पढ़े

RSS चीफ मोहन भागवत के बयान पर ओवैसी का जवाब , बोले – सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल हम कर रहे

 

अब दिल्ली में प्रति किलो CNG की कीमत 78.61 रुपए हो गई है। अभी दिल्ली में प्रति किलो CNG की कीमत 75.61 रुपए थी। नई कीमत लागू होने के बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में शनिवार से प्रति किलो CNG के लिए 78.17 रुपए के बजाय 81.17 रुपए देने होंगे। वहीं, गुरुग्राम में अब CNG 83.94 प्रति किलोग्राम की जगह 86.94 प्रति किलोग्राम के रेट में मिलेगी।

 

951387 untitled design 2021 07 14t103348.517 दिवाली से पहले मिला झटका , दिल्ली-NCR में फिर बढ़ी CNG की कीमतें

 

अगर PNG की कीमत की बात करें तो दिल्ली में इसकी कीमत बढ़कर 53.59 प्रति स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक मीटर हो गई है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसका रेट 53 रुपए होगा। वहीं, मुजफ्फरनगर, शामली और मेरठ में कीमत 56.97 हो गई है। कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में रेट 56.10 होंगे।

 

cng

इससे पहले मुंबई में भी इसी हफ्ते CNG के दाम 6 रुपए बढ़ाए थे। अभी मुंबई में CNG की कीमत 86 रुपए है। कुछ दिन पहले पेट्रोलियम मंत्रालय ने नेचरल गैस की कीमत 40% बढ़ाई थी। इसके बाद से देश के अलग-अलग शहरों में CNG की कीमत बढ़ने की अनुमान लगाया जा रहा था।

Related posts

लोकसभा चुनाव देश और ओडिशा दोनों का भाग्य तय करने वाला है: अमित शाह

bharatkhabar

जानें मां कालरात्रि की पूजा विधि, करें इन मंत्रों का जाप

Kalpana Chauhan

रोशनी एक्ट के 25 हजार करोड़ के घोटाले पर हाईकोर्ट ने सुनाया फैंसला

Aditya Gupta