Breaking News featured देश राज्य

लोकसभा चुनाव देश और ओडिशा दोनों का भाग्य तय करने वाला है: अमित शाह

amit shah लोकसभा चुनाव देश और ओडिशा दोनों का भाग्य तय करने वाला है: अमित शाह

एजेंसी, भुवनेश्वर। भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को ओडिशा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) और कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा. शाह ने कहा कि आज 19 साल हो गए, मगर ये ओडिशा वालों के लिए दुर्भाग्य की बात है कि यहां के मुख्यमंत्री नवीन बाबू उड़िया भाषा बिना पढ़े नहीं बोल सकते. वह 19 साल में उड़िया नहीं सीख सके. जनता को इस बार उड़िया बोलने वाला मुख्यमंत्री चुनना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ओडिशा की जनता को नवीन पटनायक को सत्ता से उखाड़ फेंकने और बतौर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दूसरा कार्यकाल सुनिश्चित करने की जरूरत है।

साथ ही शाह ने कहा, ‘आने वाला चुनाव देश और ओडिशा दोनों का भाग्य तय करने वाला है. मैं कश्मीर से कन्याकुमारी और असम से गुजरात तक घूमता हूं और लोगों से पूछता हूं कि किसकी सरकार आएगी, तो एक ही आवाज आती है, मोदी-मोदी. नवीन बाबू ने जिस प्रकार से पश्चिम और मध्य ओडिशा के साथ सौतेला व्यवहार किया है. इस बार उसका हिसाब करने का वक़्त आ गया है।’

इसके अलावा उन्होंने कहा कि ओडिशा में आज इतना भ्रष्टाचार है कि इनके चहेते अफसर, कलेक्टर, एसपी जनता से उगाही करते हैं. इतना ही नहीं महाप्रभु का रत्न भंडार भी सलामत नहीं रहा. जो रत्न भंडार जनता ने भरा वो रत्न भंडार का कोई हिसाब भी नहीं है. गजपति जिले में जनजातीय समुदाय की विरासत के संरक्षण के लिए इन्होने कोई कार्य नहीं किया. इतने वर्षों में ओडिशा के घरों में न बिजली है, न साफ पानी है, न गांवों में सड़कें हैं। नवीन बाबू की सरकार ने भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया।

Related posts

जम्मू : ट्रक में छिपकर आ रहे 3 आतंकवादियों को किया ढेर, गोला- बारूद लेकर जा रहे थे कश्मीर

Rahul

महिला यात्री के सामने हस्तमैथुन कर करने लगा ऊबर ड्राइवर, गिरफ्तार

rituraj

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गौतम अडानी ने रचा इतिहास, जानिए कितनी है संपत्ति

Rahul