featured देश बिज़नेस

मदर डेयरी ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, कल से कीमतें हो जाएंगी प्रभावी

r 4 मदर डेयरी ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, कल से कीमतें हो जाएंगी प्रभावी

 

दिल्ली एनसीआर में आम जनता को महंगाई का एक और झटका लगा है। दरअसल मदर डेयरी ने एक बार फिर से दूध के दाम बढ़ा दिए हैं।

यह भी पढ़े

IND vs NZ 2nd T20 : टीम इंडिया की हुई जीत , भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया

 

आपको बता दें की यह कीमतें कल यानि सोमवार से प्रभावी हो जाएंगी। गौरतलब है कि इस साल दिल्ली एनसीआर में चौथी बार दूध की कीमत बढ़ाई गई है। मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध पर एक रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी की है। वहीं टोकन वाले दूध पर दो रुपये प्रति लीटर कीमत बढ़ाई है।

Milk मदर डेयरी ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, कल से कीमतें हो जाएंगी प्रभावी

कल यानि सोमवार से फुल क्रीम दूध अब 63 रुपये/लीटर की जगह 64 रुपये/लीटर मिलेगा। वहीं टोकन दूध 48 की जगह 50 रुपये प्रति लीटर मिला करेगा। हालांकि फुल क्रीम दूध के आधा लीटर पैकेट के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

national milk day मदर डेयरी ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, कल से कीमतें हो जाएंगी प्रभावी

आपको बता दें कि इससे पहले 16 अक्टूबर को मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कुछ अन्य बाजारों में फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। मार्च और अगस्त में भी सभी प्रकार के दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए थे।

Related posts

Happiness Index: पाक-बांग्लादेश से पीछे है भारत के लोग

kumari ashu

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार की तेज शुरूआत, सेंसेक्स में 237 अंक की बढ़त, निफ्टी 18200 के पार

Rahul

प्रियंका गांधी करेंगी वाराणसी में किसान न्याय रैली, मोदी के संसदीय क्षेत्र मेें चुनावी दंगल

Kalpana Chauhan