featured देश

Happiness Index: पाक-बांग्लादेश से पीछे है भारत के लोग

happiness report Happiness Index: पाक-बांग्लादेश से पीछे है भारत के लोग

नई दिल्ली। भारत है दिलवालों का देश ऐसा अकसर कहा जाता है। माना जाता है यहां के लोग बहुत ज्यादा खुशहाली का जीवन जीते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। भारत के लोगों से ज्यादा तो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश के लोग है। जी हां खुशहाली के मामले में भारत अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान, नेपाल, चीन, भूटान, बांग्लादेश और श्रीलंका से भी पिछड़ गया है।

happiness report Happiness Index: पाक-बांग्लादेश से पीछे है भारत के लोग

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार खुशहाल देशों की वैश्विक सूची में भारत 122वें पायदान पर है। इतना ही नहीं दक्षेस के आठ देशों में पाकिस्तान 80 वें स्थान पर, नेपाल 99वें, भूटान 97वें, बांग्लादेश 110वें, जबकि श्रीलंका 120वें स्थान पर है।

सोमवार को जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक खुशहाली के मामले में भारत तीन पायदान नीचे खिसक गया है, क्योंकि पिछले साल यह 118वें स्थान पर था। यह दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन दक्षेस के अधिकांश देशों से पीछे था। हालांकि संकटग्रस्त अफगानिस्तान 141वें स्थान पर था।

इस आधार पर बनी रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के देशों की खुशहाली का पता लगाने के लिए सिर्फ पैसे को नहीं देखा गया। इसके लिए उस देश के लोगों की आय, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य, उदारता, सामाजिक स्तर और भ्रष्टाचार के स्तर को आधार बनाकर रिपोर्ट तैयार की गई है। इसके अलावा देश में रहने वाले लोगों के रहन-सहन और खाने पीने पर भी काफी शोध करने के बाद रिपोर्ट तैयार की गई है।

ये हैं टॉप 5 खुशहाल देश

इस रिपोर्ट में टॉप के 5 खुशहाल देशों को जगह दी गई है नार्वे, डेनमार्क, आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और फिनलैंड है। जबकि संय़ुक्त राष्ट्र अमेरिका को खुशहाली इंडेक्स में 14वें स्थान पर रखा गया है।

लिस्ट पर एक नजर

1 नॉर्वे
2 डेनमार्क
3 आइसलैंड
4 स्विट्जरलैंड
5 फिनलैंड
6 नीदरलैंड
7 कैनेडा
8 न्यूजीलैंड
9 ऑस्ट्रेलिया
10 स्वीडन
79 चीन
80 पाकिस्तान
122 भारत

Related posts

बीजेपी के गढ में राहुल की गरज, ‘बीजेपी के राज में रो रहा है किसान’

Pradeep sharma

रायबरेली के मंच राहुल ने मोदी से मांगी ये 3 चीजें

kumari ashu

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जानिए राष्ट्रपति कोविंद के संबोधन से जुड़ी खास बातें..

Rozy Ali