featured देश

मॉस्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम की होने की मिली सूचना, विमान की चेकिंग जारी

flight मॉस्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम की होने की मिली सूचना, विमान की चेकिंग जारी

आज सुबह ही दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम रखने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। देर रात मॉस्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट संख्या SU 232 में बम होने की सूचना मिली थी।

ये भी पढ़ें :-

शुद्धि संस्कार के बाद अब हरिद्वार में होगा मुलायम सिंह यादव का अस्थिविसर्जन, नहीं होगी तेरहवीं

बताया गया है कि देर रात 11:15 बजे पर किसी अज्ञात शख्स ने एक कॉल करके बम होने की सूचना दी थी, जिसमें बताया गया कि रात 3:20 पर जो फ्लाइट मॉस्को से एयरपोर्ट के T3 पर आ रही है उसमें बम है। इसके बाद सुरक्षा विभाग अलर्ट हो गया। साथ में मौके पर बम निरोधक दस्ता और दूसरे रेस्क्यू दलों को भेजा गया और विमान को रनवे 29 पर उतारा गया।

इसके बाद से ही विमान की चेकिंग की जा रही है। सभी यात्रियों के सामान की एक-एक कर चेकिंग हो रही है। वहीं, सुरक्षा के लिहाज से पूरे एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है। वहीं, इस मामले पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दी गई है।

Related posts

जानें क्या है बजरंग दल का ‘मिशन हथियार’

bharatkhabar

दर्दनाक हादसा: डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, कई लोग हुए गंभीर रूप से घायल

Rahul

अगवा सरपंच का शव 10 दिन बाद बरामद

Rajesh Vidhyarthi