देश

जानें क्या है बजरंग दल का ‘मिशन हथियार’

Bajrang dal जानें क्या है बजरंग दल का 'मिशन हथियार'

लखनऊ। दक्षिणपंथी संगठन बजरंग दल अयोध्या के बाद उत्तर प्रदेश के कई शहरों में अपने कार्यकर्ताओं को राइफल चलाने, तलवारबाजी व लाठियां भांजने के गुर सिखाएगा। सूत्रों के मुताबिक, उप्र के कई शहरों में इसी महीने बजरंग दल कार्यकर्ताओं के लिए ट्रेनिंग कैंप लगाए जाएंगे। बजरंग दल की योजना पांच जून से पहले सुल्तानपुर, गोरखपुर, पीलीभीत, नोएडा व फतेहपुर में ऐसे कैंप आयोजित करने की है।

Bajrang dal

इन कैंपों में बजरंग दल कार्यकर्ताओं को न केवल राइफल चलाने, तलवारबाजी व अन्य हथियारों के इस्तेमाल की ट्रेनिंग दी जाएगी, बल्कि हमले से बचना भी सिखाया जाएगा, मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

(वीडियो साभार)

गौरतलब है कि अयोध्या में कार्यकर्ताओं को राइफल चलाने, तलवारबाजी और लाठियां भांजने की ट्रेनिंग देने के लिए कैंप आयोजित करने का मामला तूल पकड़ चुका है। इसको लेकर प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया है। इस पूरी कवायद को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

Related posts

ओसामा बिन लादेन की मां आलिया घानेम ने बताया बेटे के आतंकी बनने का सच..

mahesh yadav

Whatsapp, Email और SMS से भी FIR दर्ज करने पर करें विचार: दिल्ली हाईकोर्ट

bharatkhabar

मुंबई के कमला मिल होटल आग प्रकरण में 2 गिरफ्तार

Rani Naqvi