featured दुनिया देश

ओसामा बिन लादेन की मां आलिया घानेम ने बताया बेटे के आतंकी बनने का सच..

ओसामा बिन लादेन

जाने-माने कुख्यात, अलकायदा (आतंकी संगठन) के सरगना ओसामा बिन लादेन की मां की जुबानी पहली बार दुनिया ने जानीं। जी हां हम आपको बता रहे हैं कि लादेन की मां आलिया घानेम पहली बार मीडिया में लादेन की आतंकी जिंदगी के बारे कुछ कह सकी।

 

ओसामा बिन लादेन
ओसामा बिन लादेन और मां आलिया घनेम

 

अमेरिका में अलकायदा के नेता को आर्थिक मदद देने के आरोप में दोषी पाया गया भारतीय

मालूम हो कि लादेन की मौत के करीब सात साल बाद घानेम ने कहा कि जब ओसामा बिन लादेन सऊदी अरब के जेद्दा की किंग अब्दुल्लाजीज यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स की पढ़ाई कर रहा था, तभी कुछ लोगों के संपर्क में आया था। उनका संपर्क लादेन की जिंदगी में आतंक का पैगाम लेकर आया जिसको लादेन अस्वीकार नहीं कर पाया।

आतंक का लोहा मनवाने वाला अलकायदा सरगना का बचपन काफी बेहतर था

लादेन की मां ने बताया कि उसका ब्रेनवॉश कर किया गया था। जिसके  बाद वह कट्टरपंथी बना। बता दें कि दुनिया को अपने आतंक का लोहा मनवाने वाला अलकायदा सरगना का बचपन काफी बेहतर था।लादेन पढ़ाई लिखाई के अव्वल रहा था। वहीं स्वभाव से बहुत शर्मीला लड़का था। लादेन की मां आलिया घानेम की माने तो 20 वर्ष की आयु तक लादेन ने आतंक की दुनिया से कोई संबंध नही था।लेकिन बाद में वह खतरनाक आतंकी बना जिसका अंजाम भी वैसा रहा। जैसा कि उसने कृत्य किया था।

द गार्जियन’ अखबार को दिए इंटरव्यू में घानेम ने कहा कि जब लादेन 20 साल का था

आपको बता दें कि लादेन को अमेरिका के सील कमांडो ने 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में मार दिया था। ‘द गार्जियन’ अखबार को दिए इंटरव्यू में घानेम ने कहा कि जब लादेन 20 साल का था। तब वह बेहद ताकतवर और दिल का अच्छा इंसान था।लेकिन बाद में वो अचानक बदल गया था।जेद्दा की किंग अब्दुल्लाजीज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान ही लादेन कट्टरपंथी हो गया था ।

लादेन के जन्म के कुछ समय बाद घानेम ने अपने पहले पति से तलाक ले लिया था

मालूम हो कि लादेन के जन्म के कुछ समय बाद घानेम ने अपने पहले पति से तलाक ले लिया था।

और दूसरी शादी कर ली थी। अब उनका एक परिवार है। लादेन की मौत को इतना समय बीत चुका है।

लेकिन घानेम आज भी उसको याद कर रही है। घनेम का कहना है कि ओसामा बिन लादेन उनकी पहली औलाद था

और वह काफी शर्मीला था। लादेन उनसे बहुत ज्यादा प्यार करता था।

लादेन की मां घानेम ने वर्दी पहने ओसामा बिन लादेन की फोटो को आज भी अपने पास रखा है।

अब्दुल्ला अजाम नाम के एक शख्स से हुई,जो मुस्लिम ब्रदरहुड का सदस्य था जो उसका धर्म गुरू बना

घनेम के मुताबिक किंग अब्दुल्लाजीज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान

लादेन की मुलाकात अब्दुल्ला अजाम नाम के एक शख्स से हुई।जो मुस्लिम ब्रदरहुड का सदस्य था।

जिसे सऊदी अरब से निर्वासित कर दिया गया था।

और बाद में वह ओसामा का धर्मगुरु बना।

उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी के लोगों ने लादेन को बदल दिया था और वह एक अलग तरह का आदमी बन गया था।

घानेम ने लादेन को आखिरी बार साल 1999 में अफगानिस्तान में देखा था

घानेम से पूछा गया कि क्या उनको कभी ऐसा महसूस हुआ कि उनका बेटा लादेन जिहादी बन जाएगा।

तो उन्होंने कहा कि यह मेरे दिमाग में कभी नहीं आया।

जब हमें इसकी जानकारी हुई कि लादेन आतंकी बन गया है। तब हमको बहुत दुख हुआ।

मैं नहीं चाहती थी कि यह किसी और के साथ हो।उसने सब कुछ इस तरह क्यों बर्बाद कर दिया।

घानेम ने लादेन को आखिरी बार साल 1999 में अफगानिस्तान में देखा था। और उससे दो बार मिलने गई थीं।

उस समय ओसामा कंधार के ठीक बाहर अपने ठिकाने रह रहा था।

ओसामा बिन लादेन 1980 के दशक में रूस के कब्जे के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए अफगानिस्तान पहुंचा था।

घानेम और उनके दूसरे पति के बेटे हसन का कहना है कि शुरुआत में लादेन से जो भी मिलता था।

वो उसका बहुत सम्मान करता था। पहले हमको भी उस पर गर्व होता था।

यहां तक कि सऊदी सरकार भी उसके साथ अच्छे रिश्ते रखती थी। बाद में उसके आतंकी चेहरा सामने आया ।

M 1 ओसामा बिन लादेन की मां आलिया घानेम ने बताया बेटे के आतंकी बनने का सच..

  महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

पानी को लेकर सुलग उठे कर्नाटक-तमिलनाडु, धारा 144 लागू

bharatkhabar

आज 63 अस्पतालों में 5357 लाभर्थियों ने कराया कोरोना टीकाकरण

sushil kumar

राहुल ने ‘डंडामी माडिया’ के नर्तकियों के साथ मनाया जश्न, राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव की भव्य शुरुआत

Trinath Mishra