featured दुनिया

Shootout In America: अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में अंधाधुंध फायरिंग, पुलिसकर्मी सहित 5 लोगों की मौत

police tape Shootout In America: अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में अंधाधुंध फायरिंग, पुलिसकर्मी सहित 5 लोगों की मौत

Shootout in America: अमेरिका में आए दिन गोलीबारी के मामले सामने आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें :-

मॉस्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम की होने की मिली सूचना, विमान की चेकिंग जारी

वहीं, ऐसा ही मामला अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में सामने आया है, जहां एक हमलावर ने शाम पांच बजे के बाद अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में एक पुलिसकर्मी के साथ 5 लोगों की मौत हो गई।

अमेरिका: नॉर्थ कैरोलिना प्रांत के रैले में हुई गोलीबारी, पुलिस अधिकारी समेत  5 लोगों की मौत | Delhi Newspaper

इस घटना की जानकारी मिलने की बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर को दबोच लिया गया है। पुलिस ने नागरिकों से घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी है। वहीं, मौके पर पुलिस की कई गाड़ियां मौजूद हैं।

 

US: नॉर्थ कैरोलिना में शख्स ने की अंधाधुंध फायरिंग, पुलिस अधिकारी समेत 5  लोगों की मौत - US 5 killed by shooter in Raleigh North Carolina including  off duty police officer NTC - AajTak

उधर, इस मामले में उत्तरी कैरोलिना के गवर्नर रॉय कूपर ने शहर के मेयर से भी बात की है और पूरे इलाके में सख्त कानून व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं।

Related posts

24 जुलाई को मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा, नारद पुराण में बताया गया है इस पर्व का महत्व

Rahul

लश्कर के आतंकी कयूम का खुलासा: फौज ने दी थी ट्रेनिंग

Rahul srivastava

ट्रम्प सरकार के अंतरिम खर्चों के बजट प्रस्तावों को मंजूरी

Rani Naqvi