Uttarakhand: केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ- रामबाड़ा से गरुड़चट्टी के लिए रोपवे को मंजूरी मिल गई है।
ये भी पढ़ें :-
Shootout In America: अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में अंधाधुंध फायरिंग, पुलिसकर्मी सहित 5 लोगों की मौत
राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की ओर से रोपवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। इस रोपवे बनने से 13 किलोमीटर की दूरी 30 मिनट में पूरी की जा सकेगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी केदारनाथ दौरे के लिए रोपवे बनाने का ऐलान किया था।
प्रमुख सचिव के मुताबिक दिल्ली में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक रोपवे निर्माण की अनुमति मिली है। केदारनाथ धाम रोपवे के निर्माण में 1200 करोड़ व हेमकुंड साहिब से गोविंदघाट के लिए 850 करोड़ रुपये की लागत आएगी।