वाशिंगटन। अमेरिकी कांग्रेस की प्रतिनिधि सभा ने मंगलवार की शाम सरकार के अंतरिम खर्चों के बजट प्रस्तावों को पारित कर दिया। प्रतिनिधि सभा में सत्तारूढ़ रिपब्लिकन पार्टी का पर्याप्त बहुमत होने के कारण अंतरिम खर्चे के प्रस्ताव पारित कराने में कोई कठिनाई नहीं आई। सीनेट में आर-पार की लड़ाई के लिए रिपब्लिकन और डेमोक्रेट के बीच खर्चों को लेकर समझौते के प्रयास किए जा रहे हैं। डेमोक्रेट की मांग है कि नागरिक प्रशासन और सैनिक खर्चों में बराबरी हो,
जबकि ट्रम्प प्रशासन ने बार्डर सुरक्षा के लिए अधिक खर्चों की मांग की है। सैनिक ख़र्चे पूरी साल के लिए प्रस्तावित हैं। गवर्नमेंट शट डाउन से बचनए सीनेट में 8 मार्च तक अंतरिम खर्चों के प्रस्ताव पारित होना ज़रूरी है। दोनों पक्षों में समझौता होता है और नए प्रस्ताव सामने आते हैं, तो मुमकिन है यह प्रस्ताव एक बार फिर प्रतिनिधि सभा में जाए। ये ख़र्चे 23 मार्च तक प्रस्तावित हैं। इससे पूर्व पिछले महीने के अंत में 8 मार्च तक के अंतरिम खर्चों को लेकर दोनों पक्षों में इमीग्रेशन के मुद्दे पर गवर्नमेंट दो दिन शट डाउन रही थी।
बता दें कि इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एम एस-13 आपराधिक गिरोह की धमकियों के जवाब में इमीग्रेशन के मुद्दे पर और कड़ा रुख़ अपना लिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि मेक्सिको बार्डर पर दीवार बनाने तथा बार्डर सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सैनिक फ़ंड जुटाने में डेमोक्रेट सदन में आनाकानी करते हैं और गवर्नमेंट शट डाउन की कोशिश करते है, तो बेशक करें । ट्रम्प ने कहा, ” मुझे सरकार को शट डाउन होना पसंद है, लेकिन वह दीवार और सैनिक खर्चों में किसी भी कटौती को मंज़ूर नहीं करेंगे।