featured देश भारत खबर विशेष मध्यप्रदेश राज्य

‘अग्निवीर’ सैनिकों का केंद्र सरकार ने बताया फ्यूचर प्लान, चार साल बाद मिलेंगे ये लाभ

Army Recruitment Rally 2021

केंद्र ने ‘अग्निवीर’ सैनिकों के सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें मिलने वाले रोजगार के कई अवसरों की संभावनाओं पर सरकार ने प्रकाश डाला ।

यह भी पढ़े

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल दौरा, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, ट्रैफिक प्लान जारी

जिनमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स में भर्तियों में मिलने वाली प्राथमिकताएं मुख्य रूप से शामिल हैं। हालांकि, केंद्र की यह घोषणा विपक्षी दल कांग्रेस की चिंताओं को दूर करने में नाकाम रही। पार्टी ने चेतावनी दी कि परिवर्तनकारी अग्निपथ योजना सशस्त्र बलों की अभियानगत प्रभाव क्षमता को घटा देगी।

Army Recruitment Rally 2021

 

मुख्य विपक्षी दल ने एक दिन पहले इन सैनिकों के भविष्य के बारे में गंभीर चिंता जताई थी। दरअसल, इनमें से ज्यादातर महज चार साल की संक्षिप्त सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो जाएंगे। सरकार ने दशकों पुरानी रक्षा भर्ती प्रक्रिया में आमूलचूल परिवर्तन करते हुए थलसेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती संबंधी ‘अग्निपथ’ योजना की मंगलवार को घोषणा की थी। जिसके तहत सैनिकों की भर्ती चार साल की संक्षिप्त अवधि के लिए संविदा आधार पर की जाएगी। योजना के तहत तीनों सेनाओं में इस साल करीब 46,000 सैनिक भर्ती किए जाएंगे। चयन के लिए पात्रता आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होगी और इन्हें ‘अग्निवीर’ नाम दिया जाएगा।

शिक्षा मंत्रालय ने किया ऐलान

‘अग्निवीरों’ के करियर की भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने ऐसे रक्षा कर्मियों के लिए कौशल आधारित तीन-वर्षीय स्नातक डिग्री कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने कहा कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा पेश किए जाने वाले डिग्री प्रोग्राम को रोजगार एवं शिक्षा के लिए भारत और विदेशों दोनों में मान्यता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सेना, नौसेना और वायु सेना इस योजना के कार्यान्वयन के लिए इग्नू के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेंगे।

chinese armyVtDrvLBxZTX ‘अग्निवीर' सैनिकों का केंद्र सरकार ने बताया फ्यूचर प्लान, चार साल बाद मिलेंगे ये लाभ

वहीं थल सेना ने कहा कि वह आगामी महीनों में 40,000 सैनिकों की भर्ती करेगी। उप थल सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू ने कहा, “भारतीय सेना अगले 180 दिनों में 25,000 ‘अग्निवीरों’ की भर्ती करेगी। बाकी 15,000 ‘अग्निवीरों’ की भर्ती प्रक्रिया एक महीने बाद शुरू होगी।” उन्होंने बताया कि भर्ती अभियान देश के सभी 773 जिलों में चलाया जाएगा।

 

गृह मंत्रालय का ऐलान

गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि ‘अग्निपथ’ योजना देश के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक दूरदर्शी एवं स्वागतयोग्य कदम है।” उनके कार्यालय ने कहा, ‘‘ इस संबंध में, आज गृह मंत्रालय ने फैसला किया कि इस योजना के तहत चार साल पूरा करने वाले अग्निवीरों को सीएपीएफ और असम राइफल्स की भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी।” गृह मंत्रालय के इस फैसले से प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में ‘अग्निपथ’ योजना के तहत प्रशिक्षित युवा देश की सेवा एवं सुरक्षा में आगे भी योगदान दे पाएंगे। ट्वीट में कहा गया, ‘‘ फैसले पर विस्तृत योजना तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है।”

गृह मंत्री अमित शाह

रिटायर्ड अग्निवीरों को मध्यप्रदेश पुलिस में मिलेगी जगह

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत भर्ती किए गए सैनिकों को मध्यप्रदेश पुलिस की भर्ती में वरीयता दी जाएगी।

अग्निवीरों पर हरियाणा सरकार का ऐलान

हरियाणा सरकार अग्नीपथ योजना के तहत तीनों सेनाओं में भर्ती होने वाले अग्निवीरों को सेना से बाहर आने के बाद राज्य में सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता देगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार 75 प्रतिशत अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता देगी।

Manohar Lal Khattar ‘अग्निवीर' सैनिकों का केंद्र सरकार ने बताया फ्यूचर प्लान, चार साल बाद मिलेंगे ये लाभ

Related posts

हरियाणा के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल होंगे धार्मिक पुस्तकों के अंश

bharatkhabar

इटावा सांसद ने लोकसभा में उठाया औरैया जंक्शन का मुद्दा, कहा- रेलमार्ग बन जाने से लोगों को होगी सुविधा

Aditya Mishra

आज मिलेगा बिहार को अपना सरताज! मतगणना जारी

Hemant Jaiman