featured करियर

NAT JEE 2022: मेंस परीक्षा के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानिए कब होगी परीक्षा

Screenshot 2022 04 19 121822 NAT JEE 2022: मेंस परीक्षा के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानिए कब होगी परीक्षा

NAT JEE 2022 || नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ज्वाइन असिस्टेंट एग्जामिनेशन जेईई मेंस 2022 के लिए छात्रों को फिर से आवेदन करने का अवसर दिया है। ऐसे में योग्य छात्र JEE Main 2022 के लिए ऑफिशियल साइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 25 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है।

कब होगी परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ज्वाइन असिस्टेंट एग्जामिनेशन (NAT JEE 2022) के पहले सेशन के एग्जाम 20 जून से 29 जून तक सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। यह परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएंगी।

ये भी पढ़े: SGGSCC Delhi University Recruitment: इस कॉलेज में असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

कैसे करें आवेदन
  • सबसे पहले योग्य छात्र अधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर Registration for JEE Main 2022 पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
  • फिर फॉर्म में मांगी गई आवश्यक जानकारियों को भरे एवं दस्तावेज अपलोड करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें और फिर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
क्या है आवेदन शुल्क

इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹600 आवेदन शुल्क रखा गया है जबकि अन्य उम्मीदवारों के लिए ₹325 आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। किसी भी समस्या के समाधान के लिए छात्रों के लिए एनडीए द्वारा हेल्पलाइन नंबर 011 407 559000 या 011692 227 700 जारी किया गया है। इसके अलावा अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Related posts

99 फीसदी मुसलमान चाहते हैं अयोध्या विवाद में SC के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर करना:  वली रहमानी 

Rani Naqvi

यूपी की सभी विधानसभाओं में प्रबुद्ध जनों से संवाद शुरू करेगी भाजपा

Shailendra Singh

राधाकुंड में अहोई अष्टमी मेला पर महंत केशव दास जी महाराज ने दिया प्रवचन, सुनने पहुंचे हजारों भक्त

Saurabh