खेल

IPL 2022: लखनऊ और बैंगलोर के बीच आज होगा कड़ा मुकाबला

1516191 fotojet 74 IPL 2022: लखनऊ और बैंगलोर के बीच आज होगा कड़ा मुकाबला

IPL 2022: जीत के रथ पर सवार लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आईपीएल के मैच में मंगलवार को भिड़ेंगे। यह मैच मुबंई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। इस सीजन में अभी तक दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रर्दशन किया है। दोनों ही टीम 8-8 पॉइंट्स के साथ अंकतालिका में टॉप-4 में अपनी जगह बनाई हुई हैं। ऐसे में आज के इस मुकाबले में दोनों ही टीम अपनी जीत की लय को कायम रखना चाहेंगी।

ये भी पढ़ें :-

SGGSCC Delhi University Recruitment: इस कॉलेज में असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्टान केएल राहुल ने मुंबई के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। केएल राहुल इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं। केएल राहुल का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ भी शानदार रिकॉर्ड रहा है। ऐसे में इस मैच में टीम की कोशिश रहेगी कि बैंगलोर को हराकर अंकतालिका में अपने नंबर को और ऊपर लेकर जाए।

बल्लेबाजी करना होगा मजबूत
वहीं, बात करें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की, तो इस सीजन में टीम अच्छी प्रर्दशन कर रही है। अपने पिछले मैच में बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। हालांकि लखनऊ के खिलाफ आरसीबी को अपनी जगह कायम रखने के लिए बल्लेबाजी को दुरुस्त करना होगा। विराट कोहली अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वह बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं। उनका बल्ला अभी शांत है. ऐसे में इस मैच में टीम की निगाहें सिर्फ जीत की ओर रहेंगी।

लखनऊ सुपर जाइंट्स
केएल राहुल (कप्तान), मनन वोहरा, एविन लुईस, मनीष पांडे, क्विंटोन डिकॉक, रवि विश्नोई, दुष्मंता चामीरा, शाहबाज नदीम, मोहसिन खान, मयंक यादव, अंकित राजपूत, आवेश खान, एंड्रयू टाय, मार्कस स्टोइनिस, काइल मायर्स, करण शर्मा, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, कृणाल पंड्या, जेसन होल्डर।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसी, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार, सिद्धार्थ कौल।

Related posts

पैरालम्पिक पदक विजेता दीपा मलिक प्रधानमंत्री द्वारा पुरस्कृत

Anuradha Singh

IPL: विराट की सेना के सामने होंगे युवा कप्तान पंत

pratiyush chaubey

नीता अंबानी आईओसी की पहली भारतीय महिला सदस्य नियुक्त

bharatkhabar