featured यूपी

यूपी की सभी विधानसभाओं में प्रबुद्ध जनों से संवाद शुरू करेगी भाजपा

प्रबुद्ध जनों से संवाद शुरू करेगी भाजपा

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की सभी 403 विधानसभाओं में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित करेगी। इसकी शुरूआत कल यानि 05 सितम्बर से होगी। कल प्रदेश के 17 महानगरों में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।
प्रदेश महामंत्री व प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन अभियान के प्रभारी सुब्रत पाठक ने बताया कि प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले प्रबुद्धजन इस सम्मेलन में शामिील होंगे। इसके माध्यम से भाजपा प्रबुद्ध जनों से संवाद करेगी।

प्रबुद्ध सम्मेलन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, सह संगठन मंत्री कर्मवीर,प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अलावा केन्द्रीय और प्रदेश सरकार के मंत्री संबोधित करेंगे।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि भाजपा इस प्रकार के कार्यक्रम करती रहती है। प्रबुद्ध सम्मेलन के माध्यम से हम चिकित्सक, प्रोफेसर और साहित्यकारों को पार्टी की नीतियों और सरकार की योजनाओं से अवगत करायेंगे।

Related posts

कोरोना वायरस मुद्दे पर संसद को अनिश्‍चितकाल के लिए स्‍थगित करने का कोई प्रस्‍ताव नहीं: लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला

Rani Naqvi

कोरोना के बाद डेंगू और मलेरिया का बढ़ा खतरा, कानपुर में गंदगी का अंबार

Shailendra Singh

प्रियंका ने फिर साधा योगी सरकार पर निशाना, जानिए क्या बोलीं

Shailendra Singh