Breaking News यूपी

लखनऊ में ‘प्रेस फोटोग्राफर बैठक स्थल’ का हुआ उद्घाटन, महापौर और मंत्री बृजेश पाठक रहे मौजूद

लखनऊ में 'प्रेस फोटोग्राफर बैठक स्थल' का हुआ उद्घाटन, महापौर और मंत्री बृजेश पाठक रहे मौजूद

लखनऊ: राजधानी स्थित हजरतगंज चौराहे पर लखनऊ नगर निगम द्वारा निर्मित ‘प्रेस फोटोग्राफर बैठक स्थल’ का उद्घाटन समारोह हुआ। इस दौरान कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया मौजूद रहीं। संयुक्ता भाटिया और बृजेश पाठक ने बैठक स्थल को छायाकारों के नाम समर्पित किया। इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा, ‘मैं इस बात से बहुत ख़ुश हूं कि हमारे छायाकार बंधुओं को लखनऊ नगर निगम के द्वारा एक उचित आसरा मिल गया है। छायाकार बंधु पूरे दिन शहर के अलग-अलग कोने में जाकर कवरेज करते हैं और शहर के हालातों से हमें रूबरू कराते हैं। आपके द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर मुझे जनहित में तत्काल कार्य करने में सहायता मिलती है।’

महापौर ने कहा, आप लोगों का काम बहुत मेहनत व संघर्ष वाला है, इसलिए हमने अपने सभी छायाकार बंधुओं के लिए इस स्थान का निर्माण संपन्न करवाया। आप लोग जब इसके निर्माण के लिए मेरे पास आये थे तो मुझे यह जानकर बड़ा आश्चर्य हुआ किया कि आपके बैठने का कोई उचित स्थान नहीं है, मैंने तत्काल इसका निर्माण करवाने के लिए सहमती प्रदान की एवं निर्माण प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।

महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि मुझे इस बात की भी प्रसन्नता है कि द यूथ फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन (टाइपा) ने मुझे उद्घाटन करने का अवसर प्रदान किया। उन्होंने कहा, मुझे यहां पर आकर महसूस हो रहा है, जैसे अपने परिवार के सदस्यों के बीच ही बैठी हूं। आपके जज़्बे व हौसले को मैं सलाम करती हूं। साथ ही, मैं आप सभी लोगों की कर्तव्यनिष्ठता की भी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं।’

Related posts

मेरठ के मेडिकल कॉलेज में हो रहा कोरोना मरीजों के साथ जानवरों जैसा बर्ताव, विधायक सोमेन्द्र तोमर ने योगी को लिखा पत्र..

Mamta Gautam

प्रतापगढ़: घर में ही चल रही थी अवैध हथियारों की फैक्ट्री, एसटीएफ ने की बड़ी कार्रवाई

Shailendra Singh

पाक सांसद ने नवाज शरीफ से पूछा : आखिर क्यों पाल रहे हो आतंकी?

shipra saxena