featured देश यूपी राज्य

राज बब्बर के बयान पर अमर सिंह का पलटवार कहा, मानसिक बीमारी का कोई इलाज है क्या ?

rajbabbar राज बब्बर के बयान पर अमर सिंह का पलटवार कहा, मानसिक बीमारी का कोई इलाज है क्या ?

लखनऊः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर द्वारा खुद को ‘बीमार आदमी’ बताए जाने पर भड़के सपा निष्कासित नेता अमर सिंह ने पलटवार किया है। इस दौरान अमर सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि- मेरी बीमारी का तो इलाज है, लेकिन क्या मानसिक बीमारी का कोई इलाज है।

राज बब्बर के बयान पर अमर सिंह का पलटवार
राज बब्बर के बयान पर अमर सिंह का पलटवार

उद्योगपतियों के साथ खड़े होने में कोई मुश्किल नहीं

मालूम हो कि ग्राउंड ब्रेंकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर नीयत साफ हो तो उद्योगपतियों के साथ खड़े होने में कोई मुश्किल नहीं है। नेता उद्योगपतियों से पर्दे के पीछे तो मिलते हैं, लेकिन लोगों के सामने उनके साथ खड़े होने से डरते हैं। अमर सिंह यहां बैठे हुए हैं। ये सबकी हिस्ट्री निकाल देंगे।

पीएम ने दिया था बयान

इस पर राज बब्बर ने कहा था कि मोदी एक बीमार आदमी को गवाह बना रहे हैं, जिस पर अमर सिंह ने पलटवार किया है। आपको बता दें कि, लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेंकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान सामने बैठे अमर सिंह का जिक्र किया था। जिसके बाद से उत्तर प्रदेश की राजनीति में अमर सिंह फिर से सुर्खियों में छा गए।

     -BY ANKIT TRIPATHI

Related posts

जानिए क्यों मनाया जाता है माघी पूर्णिमा का स्नान पर्व, संगम में भक्तों की डुबकी का महत्व

Aditya Mishra

लखनऊ: 6 जन विश्वास यात्राओं में जनता का मिला पूरा समर्थन, प्रदेश अध्यक्ष ने सभी का किया धन्यावाद

Rahul

केंद्र और यूपी सरकार के बीच ‘पावर फार ऑल’ समझौते पर हस्ताक्षर

Rahul srivastava