Breaking News featured देश

केंद्र और यूपी सरकार के बीच ‘पावर फार ऑल’ समझौते पर हस्ताक्षर

yogi 6 केंद्र और यूपी सरकार के बीच 'पावर फार ऑल' समझौते पर हस्ताक्षर

लखनऊ। बिजली को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच बड़ी डील हुई है। यूपी सरकार ने पावर ऑफ आल समझौते पर हस्ताक्षर किया है, जिसका लक्ष्य प्रदेश में घर घर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है। कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उर्जा मंत्री पियूष गोयल, प्रदेश के बिजली मंत्री और प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा मौजूद रहे।

yogi 6 केंद्र और यूपी सरकार के बीच 'पावर फार ऑल' समझौते पर हस्ताक्षर

केंद्र और प्रदेश सरकार के बीच हुई डील कके बारे में संबोधित करते हुए प्रदेश के बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार के बीच हुई इस डील से सरकार का हर घर तक बिजली पहंुचाने का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि पावर फॉर ऑल समझौते से अक्टूबर 2018 से पूरे प्रदेश को 24 घंटे बिजली देने की राह आसान हो गई है।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ई टेंडरिंग के जरिये भ्रष्टाचार पर लगाम कसने और ग्रुप सी और डी में इंटरव्यू समाप्त करने का संकल्प पत्र का वादा पूरा किया गया है। शहरी उपभोक्ताओं की तरह ग्रामीण उपभोक्ता भी अब ऑनलाइन बिल का भुगतान करेंगे। एसएमएस के जरिये बिजली कटौती की पूर्व जानकारी मिलेगी ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी न हो साथ ही बिजली संबंधी शिकायत के लिए 1912 अब टोल फ्री नंबर है जिसकी सुविधा ग्रामीण भी उठा सकते है।

 

Related posts

SC ने दिए आम्रपाली के सभी फाइव स्टार होटल, सिनेमा, मॉल, फैक्ट्रियों और दफ्तरों को नीलाम करने के आदेश

Rani Naqvi

एयर इंडिया के पायलट ने बचाई फ्लाइट में सवार 370 लोगों की जान, एयर इंडिया ने दिए जांच के आदेश

mahesh yadav

डैमेज कंट्रोल कोशिश लाई रंग, दूर हो रही विधायकों की नाराजगी,

lucknow bureua