featured यूपी

99 फीसदी मुसलमान चाहते हैं अयोध्या विवाद में SC के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर करना:  वली रहमानी 

MOLVI 99 फीसदी मुसलमान चाहते हैं अयोध्या विवाद में SC के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर करना:  वली रहमानी 

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना वली रहमानी ने कहा कि भारत के 99 फीसदी मुसलमान चाहते हैं कि अयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुसलमान न्यायपालिका में अटूट भरोसा रखते हैं। इसलिए ही पुनर्विचार याचिका दायर की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर कोई यह कहता है कि ज्यादातर मुसलमान ऐसा नहीं चाहते तो गलत है।

बता दें कि रहमानी ने कहा कि कुछ लोगों को यह भी संदेह है कि हमारी याचिका खारिज कर दी जाएगी, पर इसका यह मतलब तो नहीं कि हम इसे फाइल ही नहीं करें। यह हमारा कानूनी अधिकार है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले में कई विरोधाभासी बातें हैं। यह पूछे जाने पर कि कुछ लोगों का सुझाव है कि दशकों पुराने इस विवाद का अंत होना चाहिए, रहमानी ने कहा कि ये वे लोग हैं, जिन्हें मस्जिद से कोई लगाव नहीं था। वे डर में रहते हैं और दूसरों को भी वैसी ही स्थिति में लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की बात करने वाले बुद्धिजीवियों से पूछा जाना चाहिए कि वे मुस्लिम समुदाय के लिए क्या कर रहे हैं।

Related posts

पुलिस स्टेशन के पास सर्राफा व्यापारी से बदमाशों ने की लूटपाट

kumari ashu

गौरव वल्लभ ने उत्तराखंड सरकार को बताया शराब प्रेमी सरकार, अमित शाह के आरोपों का दिया जवाब

Rani Naqvi

इस योग दिवस कुछ ऐसे योगासन जो रखेंगे आपको चुस्त-दुरुस्त, जानिए कैसे करें शुरुआत

Aditya Mishra