featured भारत खबर विशेष

सुनहेरा मौका चांद पर टॉयलेट बनाएं और नासा से पाएं लाखों..

toilet 1 सुनहेरा मौका चांद पर टॉयलेट बनाएं और नासा से पाएं लाखों..

दुनिया की सबसे बड़ी अंतरिक्ष एजेंसी नासा एक अजीब एलान करके सुर्खियों में आ गई है। जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ गये हैं। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा है कि दुनिया में जो भी शख्स एक ऐसा कॉम्पैक्ट स्पेस टॉयलेट डिजाइन बनाएगा, जो कि सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण और चंद्र गुरुत्वाकर्षण दोनों में काम कर सकता है तो उस शख्स को नासा की ओर से 26 लाख रुपए दिए जाएंगे।नासा आर्टिमिस मिशन के तहत चांद पर 2024 तक बेस तैयार करने की योजना पर काम कर रहा है। इस मिशन के लिए नासा को चांद पर टॉयलेट की जरूरत होगी।

nasa no 2 सुनहेरा मौका चांद पर टॉयलेट बनाएं और नासा से पाएं लाखों..

इसकी वजह से नासा द्वारा इनोवेटिव डिजाइन के लिए इस काम्पीटिशन शुरू किया गया है। जिस भी वैज्ञानिक या इंजीनियर का डिजाइन नासा द्वारा सेलेक्ट किया जाएगा उसे 26.5 लाख रुपये का इनाम मिलेगा।बता दें कि चांद पर धरती की तरह गुरुत्वाकर्षण बल नहीं हैं। ऐसे में चांद पर हर चीज हवा में घूमती रहती है। यही वजह है जो टॉयलेट बनाना नासा के लिए एक चुनौती बना हुआ है। अब तक अंतरिक्ष यात्री एडल्ट डाइपर्स का इस्तेमाल करते थे और उन्हें बैग्स में रखते थे। जिससे काफी परेशानी होती है।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने एक बयान में कहा कि हालांकि अंतरिक्ष शौचालय पहले से मौजूद हैं और अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में उपयोग किए जा रहे हैं, उन्हें केवल माइक्रोग्रैविटी के लिए डिजाइन किया गया है। नासा का मानव लैंडिंग सिस्टम कार्यक्रम एक अगली पीढ़ी के उपकरण की तलाश में है जो छोटा, अधिक कुशल और माइक्रोग्रैविटी और चंद्र गुरुत्वाकर्षण दोनों में काम करने में सक्षम है।

https://www.bharatkhabar.com/parents-will-only-pay-tuition-fees-in-schools-in-this-state/
इसलिए नासा चाहता है कि, दुनिया का कोई भी व्यक्ति चांद के लिए एक ट़यलेट सीट डिजाइन करे और लाखों कमाए।

Related posts

राहुल गांधी, प्रियंका सहित 203 पर मुकदमा दर्ज, वर्दी फाड़ने का आरोप

Trinath Mishra

इजरायल में भारतीय समुदाय के लोगों को पीएम मोदी ने दी सौगात

Pradeep sharma

Terrorist Attack In Lucknow: ट्रैवल एजेंसियों के संपर्क में थे दोनों संदिग्ध, पढ़िए पूरी खबर

Shailendra Singh