featured भारत खबर विशेष

कोरोना में 30 बच्चों के बाप की खुली किस्मत, खुदाई करते-करते बन गया करोड़पति..

karorpati 1 कोरोना में 30 बच्चों के बाप की खुली किस्मत, खुदाई करते-करते बन गया करोड़पति..

ऊपर वाला जब भी देता देता छप्पर फाड़ के ये बात तो कई बार सुनी होगी। और ऐसे लोग खुशकिस्मत भी देखे होंगे जो रातों-रात अमीर बन गये। लेकिन अब हम जिस खुशनसीब इंसान के बारे में बताने जा रहे हैं वो 30 बच्चों के बार हैं और बेहद खास हैं। इतना ही उन्हीं उन्होंने कई सारे रिकोर्ड तोड़ दिए हैं।तंजानिया की खदान में काम करने वाले सानिन्यू लाइजर नाम के व्यक्ति को खदान में काम करने के दौरान गहरे बैंगनी-नीले रंग के दो रत्न मिले। लाइजर को यह रत्न देश के उत्तर में तंजानाइट की खानों में से एक में मिले।

carorpati 2 कोरोना में 30 बच्चों के बाप की खुली किस्मत, खुदाई करते-करते बन गया करोड़पति..
इसी रत्न के बदले तंजानिया सरकार ने उसे इतनी बड़ी धनराशि दी कि हर कोई हैरान रह गया। सनिनीयू लैजर नामक इस खनिक को सरकार ने 7.74 बिलियन तंजानिया शिलिंग यानी 3.35 मिलियन डॉलर करीब 25 करोड़ 36 लाख के बराबर का चेक दिया।इस इलाके को दीवार से घेरा हुआ है ताकि रत्न की तस्करी को नियंत्रित किया जा सके। खदान मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि पहले रत्न का वजन 9.27 किलोग्राम है, जबकि दूसरे का वजन 5.103 किलोग्राम है।
सनिनीयू लैजर 30 बच्चों के पिता हैं और उनकी चार शादियां हुई हैं. इस रत्न के मिलने के बाद लैजर ने बताया कि मैं कठिन मेहनत और लगन से अपना कार्य करता हूं। यह यकीन नहीं था कि ये रत्न मुझे मिल जाएगा।

लैजर को बकायदा एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया. उत्तरी तंजानिया के मनयारा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में देश के खनन मंत्री साइमन मसनजिला ने कहा कि यह ऐतिहासिक अवसर है। उन्‍होंने कहा कि इससे पहले कभी इतने बड़े आकार का टैंजेनाइट देखने को नहीं मिला।

https://www.bharatkhabar.com/parents-will-only-pay-tuition-fees-in-schools-in-this-state/
इस खबर के फैलते ही देश ही नहीं दुनिया के लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी है।

Related posts

कांग्रेस नेता शकील अहमद का दावा, ‘मोदी सरकार में बढ़ा भ्रष्टाचार और आतंकवाद’

Ankit Tripathi

कोविड संकट के कारण असम में 9वीं व 10वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में हुए 40 फीसदी की कटौती

Nitin Gupta

छठ पर्व पर केंद्र सरकार का BSNL कर्मियों का तोहफा, महंगाई भत्ते में 9 फीसदी तक की वृद्धि

Rahul