featured यूपी

Terrorist Attack In Lucknow: ट्रैवल एजेंसियों के संपर्क में थे दोनों संदिग्ध, पढ़िए पूरी खबर

Terrorist Attack In Lucknow: दोनों सदिग्ध आतंकी हलमंडी को रेकी से लेकर अपनी प्लानिंग की सारी जानकारी देते थे

Terrorist Attack In Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ के काकोरी क्षेत्र से पकड़े गए संदिग्ध आतंकी मिनहाज और मुशीर से एटीएस ने लगातार पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद एटीएस ने बताया यह सवालों के जवाब घुमा फिराकर दे रहे है। दोनों ज्यादा कुछ बोल नहीं रहे है। हमें इन दोनों से जो दस्तावेज मिले है उनसे कई तरह की जानकारी सामने आई है।

कई जगह ब्लास्ट की थी साजिश

संदिग्ध आंतकी मिनहाज ने बताया ब्लास्ट कई जगह करने की साजिश थी। दोनों ने एटीएस को बताया कि ब्लास्ट के बाद वह गाड़ियों से भागने वाले थे। इसके लिए वह ट्रैवल एजेंसियों के संपर्क में थे। यह ट्रैवल एजेंसी लखनऊ की या अन्य किसी जगह की हो सकती है। दोनों संदिग्धों ने इसकी जानकारी नहीं दी है।

कंमाडर ने कई तरह के नक्शे तैयार किए थे

मिनहाज ने पूछताछ में बताया उनके द्वारा नक्सा जलाने की बात गलत है। उनके पास किसी तरह का नक्शा नहीं था। हां कंमाडंर ने कई तरह के नक्शे तैयार किए थे। जल्द ही दोनों को नक्शे मिलने वाले थे। दोनों को यूपी के भौतिक क्षेत्रों की पूरी जानकारी थी।

नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं के संपर्म में था मिनहाज

एटीएस की जानकारी के अनुसार मिनहाज के संपर्क में कई युवा लोग थे। मिनहाज की बैट्री की दुकान पर हर जगह के कई लोग आते रहते थे। मिनहाज इन युवाओं को नौकरी दिलाने की बात करता था। मिनहाज इन लोगों से बात करके यह पता लगाता था कि कौन उसके काम के लायक है कौन नहीं है।

Related posts

स्याही लगाने से आगामी उपचुनाव में कैसे देंगे लोग वोटः ममता बैनर्जी

Rahul srivastava

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने दिया समाज को संदेश, इन विद्यार्थियों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा

Aditya Mishra

Mahashivratri 2022: 9 क्विंटल फूलों से सजा ओंकारेश्वर मंदिर, गर्भगृह में चार पहर की होगी विशेष पूजा-अर्चना

Rahul