featured देश यूपी राज्य

नरेश अग्रवाल ने हरदोई में हांकी एकेडमी शुरुआत की, कहां खेलों से युवा बनेंगे चुस्त

02 56 नरेश अग्रवाल ने हरदोई में हांकी एकेडमी शुरुआत की, कहां खेलों से युवा बनेंगे चुस्त

हरदोई । हरदोई में हाल ही में बीजेपी में गए नरेश अग्रवाल ने हरदोई में अपने पिता श्रीश चंद्र अग्रवाल के नाम से हॉकी एकेडमी की शुरुआत की है उनकी माने तो शहर के युवा खेलों से बहुत दूर हैं वह शहर के प्रतिभावान युवाओं को खेलों के माध्यम से आगे बढ़ाना चाहते हैं आगे वह अन्य खेलों के लिए भी एकेडमी बनाकर हरदोई के युवाओं को खेल से जुड़ेंगे और उन्हें चुस्त-दुरुस्त बनाने का प्रयास करेंगे साथ ही नरेश अग्रवाल के पुत्र व हरदोई से विधायक नितिन अग्रवाल ने कहा कि खेलों के माध्यम से वह युवाओं की सभी को निकालना चाहते हैं हरदोई के युवा नेशनल खिलाड़ी बने ऐसी उनकी मंशा है और साथ ही सरकार की फिटनेस की मंशा को खेलों के माध्यम से गति प्रदान की जा सकती है।

02 56 नरेश अग्रवाल ने हरदोई में हांकी एकेडमी शुरुआत की, कहां खेलों से युवा बनेंगे चुस्त

बता दें कि हरदोई में सपा छोड़ हाल ही में भाजपा में शामिल हुए नरेश अग्रवाल ने अपने गृह जनपद में अपने पिता के नाम से हॉकी खेल को बढ़ावा देने के लिए सुरेश चंद्र हॉकी एकेडमी की शुरुआत की है जिसका शुभारंभ आज उन्होंने हरदोई के जीआईसी इंटर कॉलेज के मैदान में किया है नरेश अग्रवाल का कहना था कि वह हरदोई के युवाओं को खेलों में बहुत आगे तक ले जाना चाहते हैं वह आगे क्रिकेट वॉलीबॉल फुटबॉल व अन्य खेलों की एकेडमी की शुरुआत करते रहेंगे जिससे हरदोई के प्रतिभावान युवा खेलों के माध्यम से आगे जाकर हरदोई का नाम रोशन कर सकें साथ ही नरेश अग्रवाल के सुपुत्र और हरदोई से विधायक नितिन अग्रवाल ने कहा खेल एक सार्थक व्यायाम का जरिया हैं।

वहीं सरकार की मंशा को खेलों के माध्यम से युवाओं को सीट बनाकर शहर को स्वस्थ बनाना चाहते हैं जिसकी शुरुआत आज आशिकी एकेडमी बनाकर की जा चुकी है वह आगे भी इस तरीके से शहर की फिटनेस का ध्यान रखते हुए शहर में और खेलों के माध्यम से युवाओं को आगे तक ले जाने के लिए मदद करते रहेंगे यह कहना गलत नहीं होगा की नरेश अग्रवाल सरकार बदलने के साथ अपने आप को भी बदलते रहते हैं जिसका सीधा उदाहरण हरदोई में खेलों की एकेडमी बना कर कर दी गई है।

Related posts

भाजपा सांसद के बेटे की प्रेम कहानी में नया मोड़, अब उन पर ही अपहरण का आरोप

Shailendra Singh

कोरोना की मार से संकट में कारोबार: यूपी के उद्यमियों ने मोदी सरकार से मांगा राहत पैकेज

Pradeep Tiwari

पीएम मोदी-चिनफिंग की मीटिंग का असर, सेना पर तनाव कम करने के लिए हुई बैठक

rituraj