featured खेल देश

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद घर पहुंचे कर्ण शर्मा, मां के दरबार भी गए

03 56 आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद घर पहुंचे कर्ण शर्मा, मां के दरबार भी गए

मेरठ। मेरठ के रहने वाले कर्ण शर्मा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद जब अपने घर पहुंचे तो वो सीधे मां के दरबार में पहुंचे। उन्होंने मेरठ स्थित मां मंशा देवी के दरबार में भंडारा कर मां का आशीर्वाद लिया चेन्नई की टीम की तरफ से आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर कर्ण शर्मा मां के दरबार में भंडारा करने पहुंचे तो उनसे मिलने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी मेरठ के मंशा देवी मंदिर पर कर्ण शर्मा ने भंडारा किया और मां का धन्यवाद दिया कर्ण शर्मा के पिता विनोद शर्मा ने मां मंशा देवी के सामने कर्ण शर्मा के सफल होने की कामना की थी।

 

03 56 आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद घर पहुंचे कर्ण शर्मा, मां के दरबार भी गए

आईपीएल में किया था शानदार प्रदर्शन

बता दें कि मां ने आशीर्वाद दिया और कर्ण शर्मा ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। न सिर्फ कर्ण शर्मा ने बेहतरीन परफॉरमेन्स दी। बल्कि उनकी टीम भी आईपीएल में विजयी रही। मां के दरबार पहुंचे कर्ण शर्मा लोगों को पूड़ी सब्ज़ी देते हुए नज़र आए। क्रिकेट की दुनिया में मेरठ अपनी एक अलग ही पहचान रखता है। यहां के कई क्रिकेट खिलाड़ियों ने विश्व पटल पर भारत का तिरंगा शान से लहराया है। कर्ण शर्मा की फिरकी के आगे विपक्षी नाच जाते हैं।

शायद मेरठ के कर्ण शर्मा की फिरकी का ही जादू था कि वो उन्हें आईपीएल में चेन्नई की टीम ने 5 करोड़ में खरीदा था। परिवार के लोगों को कर्ण की मेहनत पर काफी गर्व है। उनके पिता विनोद शर्मा की माने तो 3 साल की उम्र में ही कर्ण नें बैंगन और आलू से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। कर्ण का ये रूझान देखते हुए उनके पिता कर्ण को अपने साथ स़्टेडियम ले जाने लगे जहां पर उनको क्रिकेट कोच अतहर अली ने उन्हें ट्रेनिंग दी।

वहीं कर्ण ने बॉलिंग में अच्छा प्रदर्शन कर ही रहे हैं। वो ऑल राउंडर क्रिकेटरों में जाने जाते हैं। कर्ण की मां पूनम शर्मा की माने तो उन्होंने करण को कभी भी पढ़ाई के लिए क्रिकेट खेलने से नहीं रोका क्योंकि उनका मानना था कि जिस चीज में उसकी रूचि है वो उसको बेहतर कर सकता है जो उसने करके भी क्रिकेट की दुनिया के मेरठी स्टारों ने अपनी जगह बना कर मेरठ के युवाओ में जो कुछ करने का जोश तो भर ही दिया है उसके साथ ही मेरठ की क्रांतिकारी धरती को भी गौरांवित कर अपने परिवार का भी फक्र से सिर ऊंचा कर दिया है।

Related posts

आज से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे अखिलेश, मंच साझा कर सकते हैं राहुल

kumari ashu

ईवीएम की खराबी दिल्ली के भी कई इलाकों में, तुरन्त किया गया निराकरण

bharatkhabar

भारत की अमूल्य धरोहर को संरक्षित करना ही सच्चा राष्ट्रवाद है -उपराष्ट्रपति

mahesh yadav