featured देश

नरेन्द्र मोदी ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति और सौभाग्य योजना के लाभार्थियों से वीडियो कान्फ्रेंसिग से वार्ता की

34 3 नरेन्द्र मोदी ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति और सौभाग्य योजना के लाभार्थियों से वीडियो कान्फ्रेंसिग से वार्ता की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति और सौभाग्य योजना के लाभार्थियों से वीडियो कान्फ्रेंसिग से वार्ता की। इस दौरान अल्मोड़ा में कई लाभार्थियों ने वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिये प्रधानमंत्री को लाईव देखा। मीडिया से बात करते हुए लाभार्थियों ने अपने घरों में बिजली आने पर खुशी जतायी और प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया जताया। वहीं विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जनपद में 22 हजार छह सौ पचास गरीब परिवार को प्रधानमंत्री की योजना से लाभ मिला है। जिसमें से 2600 परिवारों को बिजली कनैक्शन दिया जा चुका है।

 

34 3 नरेन्द्र मोदी ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति और सौभाग्य योजना के लाभार्थियों से वीडियो कान्फ्रेंसिग से वार्ता की
पीएम मोदी ने वीडियो कॉनफ्रेंसिग के जरिए सौभाग्य योजना के लाभार्थियों से बात की

मोदी सरकार ने बदला कांडला पोर्ट का नाम, रखा दीनदयाल बंदरगाह

देश के पूर्वी राज्यों को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं से दूर रखा है

पीएम मोदी ने पूर्वी भारत के विकास को अपनी सरकार की प्राथमिकता बताया। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने बिजली पहुंचाने के साथ ही उसके वितरण पर जोर दिया है। उन्होंने लाभार्थियो को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली लोगों में आत्मविश्वास पैदा करने का काम करती है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश के पूर्वी राज्यों को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं से दूर रखा है। पीएम मोदी के मुताबिक आजादी के 70 वर्षों के बाद पूर्वी भारत के 18,000 गांवों तक बिजली नहीं पहुंचाई गई।

संसद में गांधी की तुलना दीनदयाल से करने पर भड़की कांग्रेस

तत्कालीन कांग्रेस के शासनकाल में वर्ष 2005 में वर्ष 2009 तक देश के सभी गावों तक बिजली पहुंचाने का वादा किया

मोदी ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस के शासनकाल में वर्ष 2005 में वर्ष 2009 तक देश के सभी गावों तक बिजली पहुंचाने का वादा किया था। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वर्ष 2009 तक हर घर तक बिजली पहुचाने का वादा किया था। पीएम मोदी के मुताबिक अगर सरकार इस दिशा में कोशिश करती तो पूरे हो सकते वादे। लेकिन कांग्रेस सरकार वादा पूरा करने में असफल रही। पीएम मोदी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें विकास को लेकर गंभीर नहीं थी। सरकारों का सभी घरों तक बिजली पहुंचाने का वादा पूरा नहीं अधूरा रहा।

निर्मल उप्रेती

Related posts

COVID Vaccination: टीकाकरण के मामले में भारत सबसे आगे, चीन, अमेरिका पीछे छूटा

Saurabh

सात देशों के भारतीय उच्चायुक्तों और राजदूतों ने की सीएम नीतीश से शिष्टाचार मुलाकात

Ankit Tripathi

नोएडा मेरठ के बीच का सफर होगा आसान, चलेंगी 7 बसें

Aditya Mishra