देश

संसद में गांधी की तुलना दीनदयाल से करने पर भड़की कांग्रेस

opposition, rais, question, president, speech, rajyasabha

नई दिल्ली। राज्यसभा की कार्रवाई के दौरान आज कांग्रेसी सासंदों का आक्रामक रुख जारी रहा। कांग्रेसी सांसद आनंद शर्मा की ओर से राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद के कल के भाषण पर आपत्ति जतायी गया। जिस पर अन्य कांग्रेसी सांसदों ने जमकर हंगामा किया। इसके जवाब में अरुण जेटली भड़क गए और आनंद शर्मा के साथ उनकी नोक-झोंक हुई।

opposition, rais, question, president, speech, rajyasabha
rajyasabha

बता दें कि आपत्‍ति जताते हुए राज्‍यसभा में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने महात्मा गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू का अपमान किया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शपथग्रहण बाद देश को संबोधित करते हुए अपने भाषण में कहा था, ‘एक ऐसा समाज, जिसकी कल्पना महात्मा गांधी और दीनदयाल उपाध्याय जी ने की थी हमारे मानवीय मूल्यों के लिए भी महत्वपूर्ण है।‘

इससे पहले कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद की ओर से राष्ट्रपति भाषण पर आपत्ति जताते हुए उनके शपथ ग्रहण के भाषण को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया था। उन्होंने कहा था कि राष्ट्रपति ने अपने भाषण में भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का नाम नहीं लिया,जबकि उनके कैबिनेट में शामिल अन्य मंत्रियों का नाम लिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति कोविंद को ध्यान रखना चाहिए था कि वो अब भाजपा के सदस्य नहीं रहे। बता दें कि किसानों की आत्महत्या, समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग और कृषि बीमा योजना को लेकर उठे सवालों पर आज कृषि मंत्री राधामोहन सिंह दोपहर 3 बजे राज्यसभा में अपना जवाब देंगे। राज्यसभा में प्रश्नकाल में गृहमंत्रालय के कामकाज और आंतरिक सुरक्षा से जुड़े सवालों पर गृहमंत्रालय की तरफ से जवाब आएगा।

Related posts

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की कहानी?

Samar Khan

सरकार ने राज्यों में निर्बाध स्थानांतरण के लिए वाहनों के लिए नई पंजीकरण श्रृंखला शुरू की

Nitin Gupta

रिया चक्रवर्ती के सिक्योरिटी गार्ड ने किया बड़ा खुलासा

Samar Khan