Breaking News featured देश

नागालैंडः निकाय चुनावों में महिला आरक्षण पर भड़की आग

nagaland नागालैंडः निकाय चुनावों में महिला आरक्षण पर भड़की आग

नई दिल्ली। केंद्र सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए कितने ही ठोस कदम क्यों ना उठा लें लेकिन ये समाज उसे आज भी बराबरी में बैठने का हक नहीं देगा। कुछ ऐसा ही नागालैंड में भी देखने को मिला है। दरअसल, नागालैंड में नगर निकाय चुनावों में महिलाओं को 33फीसदी आरक्षण दिए जाने के खिलाफ विरोध प्रर्दशन ने गुरुवार को हिंसात्मक रूप ले लिया और प्रदर्शनकारियों ने दीमापुर स्थित मुख्यमंत्री टीआर जेलिआंग के निजी आवास और कोहिमा नगर परिषद की इमारत को आग लगा दी।

nagaland नागालैंडः निकाय चुनावों में महिला आरक्षण पर भड़की आग

बताया जा रहा है कि जिस समय सरकारी इमारत को आग के हवाले किया उस समय मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास में थे और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। वहीं हालात बेकाबू होता देख नगालैंड पुलिस की मदद के लिए सेना की 5 टुकड़ि‍यों को मौके पर भेजा गया है।

Related posts

सरकार के प्रबंधन ने विशेषज्ञों के दावों को किया फेल!

sushil kumar

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बीजेपी को बताया सबसे कमजोर सरकार

Aditya Mishra

आखिर कब खत्म होगा धारा 370?

Breaking News