Breaking News featured देश भारत खबर विशेष शख्सियत

आखिर कब खत्म होगा धारा 370?

encounter in kashmir आखिर कब खत्म होगा धारा 370?

प्रतिदिन भारत के नेताओं को, भारत के नागरिकों को, अंदर से झकझोर रहा है। कभी कभी तो ऐसा प्रतीत होता है कि क्या यह धारा 370 जिंदगी भर के लिए भारत में नासूर बन कर रहेगा।
सभी राजनीतिक पार्टियां जब सत्ता में आती है या फिर प्रचार करती हैं तो यही कहती है कि वह धारा 370 हटा देंगे, लेकिन आज तक धारा 370 नहीं हटा। इसके कई कारण हैं, लेकिन सबसे जरूरी बात यह है की आखिर धारा 370 कब हटेगा।encounter in kashmir आखिर कब खत्म होगा धारा 370?

आज हम यह बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आज डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बरसी है, जिन्होंने इसी धारा 370 को हटाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कश्मीर पहुंचे हैं, और वहां पर रैली करेंगे। इसी बीच एक बड़ा बयान आया है बीजेपी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का, स्वामी ने कहा है कि अगर सरकार धारा 370 हटाना चाहे तो राष्ट्रपति से सिर्फ एक बिल पास करना होगा, जिसके बाद धारा 370 हट जाएगा।

अब इस पर बयानबाजी शुरू हो गई है ।कुछ नेताओं का कहना है कि नरेंद्र मोदी को यह काम कर देना चाहिए, और अगर उन्होंने ऐसा कर दिया तो यह उनके शासनकाल का सबसे बड़ा और अहम फैसला होगा। अब देखना होगा कि क्या सचमुच नरेंद्र मोदी धारा 370 को हटाते हैं या फिर भारत देश को धारा 370 झेलना पड़ेगा।

Related posts

बीजेपी को 16 शहरों में से 15 में मिली जीत, योगी पहली परीक्षा में पास

Rani Naqvi

युवक ने लिव इन में गर्भवती हुई पार्टनर को उतारा मौत के घाट

Ravi Kumar

सीएम योगी ने कलाकारों से की शिष्टाचार भेंट, उर्वशी रौतेला और रणदीप हुड्डा रहे मौजूद

Aditya Mishra