September 10, 2024 7:13 am
राज्य featured देश

युवक ने लिव इन में गर्भवती हुई पार्टनर को उतारा मौत के घाट

लिव इन

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले में 27 वर्षीय एक व्यक्ति एक युवती के साथ लिव इन में रह रहा था। लिव-इन के दौरान उसकी पार्टनर गर्भवती हो गई। युवक ने झगड़े के बाद अपनी गर्भवती लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी और फिर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। मामलें की जानकारी अधिकारियों द्वारा दी गई है। इस घटना को रंजनगांव एमआईडीसी पुलिस थाना के अंतर्गत कारेगांव ग्राम में शुक्रवार शाम को अंजाम दिया गया है। रंजनगांव पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार उस व्यक्ति ने बाद में पुलिस थाने में जाकर आत्मसमर्पण किया है और स्वीकार किया कि उसने अपनी 24 वर्षीय लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी।

लिव इन में रह रहे थे दोनों

पुलिस अधिकारी के मुताबिक ‘उसने थाने में आकर एक कागज और कलम मांगी। उसने कागज पर लिखा कि वह अवसाद का मरीज है और उसने अपनी गर्भवती लिव-इन पार्टनर की गला दबाकर हत्या की है। उन्होंने बताया कि उसके बाद उस युवक ने उस घर की चाबी सौंपी जहां पर युवक और महिला के साथ रहते थे। पुलिस ने बताया कि घर पहुंचने पर दरवाजा खोलने के बाद महिला फर्श पर मृत पड़ी मिली। मामले की जांच कर रही उपनिरीक्षक शुभांगी कुटे ने बताया कि यह पता चला है कि महिला और आरोपी युवक पिछले चार से पांच महीनों से लिव-इन में रह रहे थे और वह इस दौरान गर्भवती हो गई थी।

गला दबाकर की हत्या

पुलिस अधिकारीयों के मुताबिक युवक और युवती के पास गर्भपात कराने के लिए पैसे नहीं थे, जिसके चलते दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। इसी के चलते शुक्रवार दोपहर को दोनों का झगड़ा हुआ और गुस्से में आरोपी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद वह बाहर से दरवाजा बंद करके थाने गया जहाँ पर उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और मामले में जांच की जा रही है।

Related posts

अमेरिकी अधिकारी ने किया दावा, उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग-उन की हालत सर्जरी के बाद नाजुक

US Bureau

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पॉइंट्स सिस्टम बदला ! जाने क्या था विवाद

pratiyush chaubey

Shardiya Navratri 2023 First Day: आज से शारदीय नवरात्रि शुरू, जानें मां शैलपुत्री की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Rahul