Breaking News featured देश

‘लिव इन रिलेशनशिप’ पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुहर, कहा- शादी लायक उम्र नहीं तो लिव-इन में रह सकते हैं वयस्क कपल

supreme court of india 1509612898 'लिव इन रिलेशनशिप' पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुहर, कहा- शादी लायक उम्र नहीं तो लिव-इन में रह सकते हैं वयस्क कपल

सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी फैसला देते हुए कहा है कि शादी के बाद यदि भी वर वधू की उम्र में से किसी की उम्र विवाह लायक नहीं है तो वे लिव इन रिलेशनशिप में साथ रह सकते हैं, जिससे उनकी शादी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सर्वोच्च अदालत ने कहा कि अगर किसी युवक की उम्र शादी योग्य यानि 21 साल नहीं हुई है और उसकी शादी कर दी गई है तो वह अपनी पत्नी के साथ लिव इन रह सकता है।

 

supreme court of india 1509612898 'लिव इन रिलेशनशिप' पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुहर, कहा- शादी लायक उम्र नहीं तो लिव-इन में रह सकते हैं वयस्क कपल
फाइल फोटो

 

सरकार ने यह भी कहा कि यह लड़का-लड़की पर निर्भर करता है कि उनकी उम्र विवाह योग्य होने के बाद वे फिर से शादी करना चाहते हैं या ऐसे ही रिश्ते को निभाना चाहते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जीवनसाथी चुनने का अधिकार युवक-युवती से कोई नहीं छीन सकता, चाहे फिर वह कोर्ट हो, कोई संस्था या संगठन ही क्यों न हो। घरेलू हिंसा अधिनियम, 2005 का उल्लेख करते हुए कोर्ट ने कहा कि अदालत का काम है कि वह निष्पक्ष निर्णय ले न कि एक मां की तरह भावनाओं में बहे और न ही एक पिता की तरह अंहकारी बने।

 

पढ़िए- क्या है पूरा मामला?

अप्रैल 2017 को केरल की एक 19 वर्षीय युवती की शादी 20 साल के युवक के साथ हुई। शादी योग्य होने में लड़के की उम्र एक साल कम थी। इस पर लड़की के पिता ने दूल्हे पर अपहरण का केस दर्ज करवा दिया। केस केरल हाईकोर्ट पहुंचे तो अदालत ने शादी को रद्द करते हुए लड़की को वापिस पिता के पास भेज दिया। वर पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। पीड़ित पक्ष की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने लिव इन पर अहम फैसला सुनाया और केरल हाईकोर्ट का फैसला रद्द कर दिया। कोर्ट ने कहा कि दोनों की शादी हिंदू धर्म के मुताबिक हुई है इसलिए इसे अस्वीकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में लिव इन ही इसका विकल्प है।

Related posts

Modi Government 9 Years: पीएम मोदी के कार्यकाल को हुए 9 साल, 13 देशों ने किया सम्मानित

Rahul

सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा से सुप्रीम कोर्ट ने कहा जल्द से जल्द दाखिल करें जवाब

mahesh yadav

ग्रहण और लॉकडाउन के बीच कैसे मनाएं विश्व पर्यावरण दिवस?

Mamta Gautam