featured यूपी राज्य

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री चेतन चौहान का हुआ निधन

चेतन चौहान

भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज व उत्तर प्रदेश के सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्री चेतन चौहान का निधन हो गया है। तबीयत खराब होने के बाद चेतन चौहान को शुक्रवार को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि आज दिन में ही उनके रिश्तेदार मुकुल ने बताया था कि चेतन चौहान की तबीयत में सुधार है। हालांकि उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। चेतन चौहान किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। चेतना चौहान का कोरोना टेस्ट भी हुआ था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बता दें कि चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा से विधायक चुने गए थे।

बीजेपी से सांसद भी रहे चेतन चौहान

योगी सरकार में चेतन चौहान ऐसे दूसरे कैबिनेट मंत्री हैं जिनका कोरोनावायरस के चलते निधन हुआ है। इससे पहले कोरोना संक्रमित कैबिनेट मंत्री कमला रानी का लखनऊ के पीजीआई में निधन हुआ था। चेतन चौहान भारतीय राजनीति में लंबे समय से सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। चेतन चौहान भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा सांसद भी रहे। 1991 और 1998 के चुनाव में वह बीजेपी के टिकट पर सांसद बने थे।

आतंकवाद के चलते नहीं होगा मैच

चेतन चौहान ने इसी साल फरवरी में कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच अभी भी हालात ऐसे नहीं हैं कि क्रिकेट रिश्तों की बहाली हो सके । ऐसे में द्विपक्षीय सीरीज नहीं होनी चाहिए। दरअसल चेतन चौहान से युवराज और अफरीदी की इच्छा को लेकर सवाल किया गया था। इस पर चौहान ने कहा था कि पाकिस्तान में सुरक्षा के लिहाज से स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं है। वहां खेलना खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा रिस्क हो सकता है। ऐसे में जब तक स्थिति ठीक ना हो जाए तब तक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज करना ठीक नहीं हैं। पाकिस्तान में आतंकवाद चरम पर है और आतंकवादियों को क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं। इसके चलते जब तक पाकिस्तान में आतंकवादी मौजूद हैं भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच नहीं हो सकते।

Related posts

आमिर खान पर पर्रिकर की टिप्पणी से राज्यसभा में हंगामा

bharatkhabar

यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा राज्य सरकार को लाभांश के रूप में 18.69 करोड़ दिए गए

piyush shukla

400 बच्चों की जान बचाने के लिए 1 किमी तक बम लेकर भागा कांस्टेबल

Rani Naqvi