featured Breaking News मध्यप्रदेश राज्य

मध्य प्रदेश में बीजेपी नेताओं को चुनाव के लिए टिप्स देती दिखीं गर्वनर आनंदीबेन, बिफरी कांग्रेस

ben मध्य प्रदेश में बीजेपी नेताओं को चुनाव के लिए टिप्स देती दिखीं गर्वनर आनंदीबेन, बिफरी कांग्रेस

मध्य प्रदेश की गर्वनर और गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं जिसमें वह कथित तौर पर बीजेपी के समर्थन में प्रचार करती नजर आ रही हैं। बता दें कि राज्यपाल एक संवैधानिक पद होता है जिस पर रहते हुए कोई व्यक्ति किसी भी राजनीतिक पार्टी के पक्ष में प्रचार नहीं कर सकता है। हालांकि आनंदीबेन वीडियो में बीजेपी नेताओं को साल के अंत में होने वाले चुनावों के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए कह रही हैं। वीडियो में वह नेताओं को टिप्स देती दिख रही हैं कि कैसे पार्टी के लिए वोट हासिल किए जाएं। इसमें वह कथित तौर पर कह रही हैं कि आपको वोट तभी मिलेंगे जब आप किसी जरूरतमंद और कुपोषित बच्चे को गोद लें। अधिकारियों को वोट नहीं चाहिए लेकिन आपको और मुझे तो जनता के वोट चाहिए।

 

ben मध्य प्रदेश में बीजेपी नेताओं को चुनाव के लिए टिप्स देती दिखीं गर्वनर आनंदीबेन, बिफरी कांग्रेस
मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन (फाइल फोटो)

 

वीडियो में पटेल कहती नजर आ रही हैं, ’16 करोड़ रुपए पड़ा है। आज मैंने पूरे जिले की जांच कर ली है। अब देखिए वो कोई भारी काम नहीं है, अभियान चलाइए।’ इसमें कथित तौर अन्य भाजपा नेता कहती नजर आ रही हैं कि जी हम लोगों ने बच्चे गोद लिए हैं। जिला प्रशासन अध्यक्ष ने भी लिया है। पार्षद ने भी लिया है। इसपर राज्यपाल कहती हैं, ‘सब इकट्ठे कर लो, पार्षद को भी लगाओ। वो भी एक लें। वोट ऐसे नहीं मिलेंगे। वोट ऐसे मिलेंगे। घर पर बैठोगे हाथ फिराओगे तभी वोट मिलेगा। नहीं तो पार्टी को वोट नहीं मिलेगा। गांव-गांव में जाओ। आपको (अधिकारियों से) तो वोट लेना नहीं है हमें तो लेना है। मैंने गोद लिया है तो उसको मैं ऐसे ही खरीद कर दे दूंगी, खर्च सरकार देगी उसका। तो ही नरेंद्र मोदी का सपना पूरा होगा 2022 का, वरना नहीं होगा। दे दी है गोली खाली, नहीं खाई किसको पता। मां ने देखा ना देखा किसे पता। पैसे तो सरकार देती है। हर बच्चे को 500 रुपए देती है ना। 500 रुपए का क्या इस्तेमाल होता है वो तो देखो।’

 

आनंदीबेन के इस वीडियो को लेकर कांग्रेस काफी बिफर गई हैं। कांग्रेस नेता और एमपी के गुना से सांसद ज्योतिरादित्या सिंधिया ने इसे मर्यादा उल्लंघन करार देते हुए कहा है- ‘मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जी द्वारा भाजपा के लिए सार्वजनिक रूप से वोट मांगना संवैधानिक मर्यादा का उल्लंघन है। राज्यपाल जैसे अत्यंत सम्मानित संवैधानिक पद की गरिमा को बरकरार रखते उन्हे तठस्थ रहकर कार्य करना चाहिए न की भाजपा का चुनाव प्रचारक बनकर।’

 

 

एमपी कांग्रेस के नेता और विधायक जीतू पटवारी ने ट्वीट करते हुए कहा- ‘मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सतना हवाई पट्टी पर भाजपा नेताओं और अधिकारियों के बीच “मुझे वोट चाहिये” कहते हुये।’ उन्होंने आगे कहा, ‘राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद पर शोभित होकर वोट माँगना भारतीय संविधान और लोकतंत्र पर हमला है। इनसे प्रदेश और प्रजातंत्र की रक्षा की अपेक्षा भी बेईमानी है।’

 

 

Related posts

यूपी में बढ़ रहा अपराध, 15 साल की लड़की के साथ गैंगरेप

Vijay Shrer

पीएम मोदी के घनिष्‍ठ हैं एके शर्मा, आखिर इनकी मुलाकात कराई किसने, यहां जानिए  

Shailendra Singh

आमने-सामने से भिड़ी दो ट्रेनें, 15 की मौत, दर्जनों घायल

Trinath Mishra