दुनिया featured

आमने-सामने से भिड़ी दो ट्रेनें, 15 की मौत, दर्जनों घायल

train derail

ढाका। बांग्लादेश के ब्राह्मणबाड़िया जिले में आज दो यात्री ट्रेनों के बीच आमने-सामने की टक्कर के बाद कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई।

अखौरा रेलवे पुलिस के प्रमुख श्यामल कांति दास के हवाले से बताया कि सिलहट से चटगांव जाने वाली उदयन एक्सप्रेस की मंगलवार तड़के 2.15 बजे चटगांव से ढाका जाने वाली टुर्ना निशिता से मोंडोभाग रेलवे स्टेशन पर टक्कर हो गई।

उपायुक्त हयात-उद-दौला खान के अनुसार, नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य की विभिन्न अस्पतालों में मौत हुई।इस दुर्घटना के बाद चटगांव और सिलहट के साथ ढाका का रेल लिंक प्रभावित हुआ।

जिले के पुलिस प्रमुख मोहम्मद अनीसुर रहमान ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है क्योंकि 28 घायलों में से कई की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान जारी है।हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Related posts

लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगी शिल्पा शेट्टी, जानें किस फिल्म में दिखाएंगी अपना जलबा

Aman Sharma

लखनऊ: जेई किशोरी लाल की लापरवाही से दर्जनों लोगों की जान जोखिम में, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक शुरु, मुलायम और शिवपाल नहीं हुए शामिल 

Ankit Tripathi