featured देश

बंगाल चुनाव पर जेपी नड्डा की दो टूक, ममता तलाश रहीं दूसरी सीट, TMC के लोगों ने बताया

BJP

नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बार फिर विश्वास जताया है कि असम और बंगाल में बीजेपी की सरकार बन रही है। इसके अलावा उन्होंने टीएमसी और कांग्रेस पर निशाना भी साधा है। जेपी नड्डा ने कहा कि ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव हार रही हैं। वह दूसरी सीट की तलाश रही हैं। ये जानकारी टीएमसी के लोगों ने ही दी है।

चुनाव हार रही ममता- नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा, “ये ममता बनर्जी की रणनीति है, वह जानती हैं। लेकिन हमारे पास जानकारी है कि वह किसी दूसरे निर्वाचन क्षेत्र से भी चुनाव लड़ने का सोच रही हैं। उनके लोगों ने मुझे यह बताया है। उनके घर के लोग ही बता रहे हैं।

ममता की छुट्टी तय है- नड्डा

पहले दो चरणों की वोटिंग पर नड्डा ने कहा, “पश्चिम बंगाल के नतीजे इस बार चौंकाने वाले आएंगे। ममता जी के राज की छुट्टी करने के लिए बंगाल की जनता आतुर बैठी है, पहले दो चरण में ये साफ हो गया है कि टीएमसी साफ और बीजेपी आ रही है। नंदीग्राम में भी बीजेपी की ​जीत निश्चित है। असम ने बीजेपी-एनडीए को समर्थन देने का मन बना लिया है। चरण 1 और 2 में, लोगों ने एकतरफा निर्णय लिया है। चरण 3 के लिए भी उनका निर्णय स्पष्ट है। मुझे अपनी रैलियों में भारी भीड़ दिख रही है, पूरे असम ने बीजेपी-एनडीए को वोट देने का फैसला किया है। हम यहां सरकार बनाएंगे।”

“झूठ की पुलिंदा का नाम कांग्रेस पार्टी”

कांग्रेस पर हमला करते हुए नड्डा ने कहा, ‘राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में इन्होंने कहा था कि हम किसानों का ऋण 7 दिन में माफ करेंगे, नहीं तो मुख्यमंत्री जाएगा। एक मुख्यमंत्री को तो जनता ने ही हटा दिया, बाकी मुख्यमंत्रियों को आप कब हटाने वाले हैं? झूठ की पुलिंदा का नाम कांग्रेस पार्टी है।’

Related posts

मोहन भागवत ने कहा : कुछ लोग छोटे मुद्दों को बड़ा बना रहे हैं

bharatkhabar

केमिस्ट पर की छोपमारी तो दस साल बाद रंजिशन महिला अधिकारी को गोलियों से भून डाला

bharatkhabar

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल ने उड़ाई कांग्रेस और बीजेपी की नींद

Rani Naqvi