Breaking News featured देश

मोहन भागवत ने कहा : कुछ लोग छोटे मुद्दों को बड़ा बना रहे हैं

Mohan Bhagwat said Some people are making minor issues bigger मोहन भागवत ने कहा : कुछ लोग छोटे मुद्दों को बड़ा बना रहे हैं

नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को छोटी घटनाओं को बड़ा बनाने को लेकर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा और लोगों से ऐसी ताकतों से सतर्क रहने का आग्रह किया। भागवत ने यहां आरएसएस के 91वें स्थापना दिवस के दौरान अपने वार्षिक भाषण में कहा, आजकल छोटी घटनाओं को बड़ा बनाया जा रहा है।

mohan-bhagwat-said-some-people-are-making-minor-issues-bigger

उन्होंने कहा, (वे)कांटे को नासूर बनाने का काम कर रहे हैं।उन्होंने साथ ही कहा कि कुछ लोग एकजुट नहीं होना चाहते और हमें सभी लोगों को ऐसी ताकतों से सतर्क करने की जरूरत है।भागवत ने कहा, हमें समाज को इस प्रथा के प्रति जागरुक करने की जरूरत है, ताकि वे उसका शिकार न बनें। केशव बलिराम हेडगेवार ने सितंबर 1925 में आरएसएस की स्थापना की थी। हर वर्ष विजयदशमी के दिन संघ का स्थापना दिवस मनाया जाता है।

इसके साथ ही भागवत ने कहा कि, कुछ लोग हैं जो गौरक्षा के प्रति समर्पित हैं। यह राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों का हिस्सा है। गौरक्षक कानून के तहत काम करते हैं जो लोग कानून का उल्लंघन करते हैं उन्हें गौरक्षकों से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। बता दें कि आएसएस की स्थपना 1925 में केशव बलिराम हेडगेवार ने की थी।

Related posts

तेजी से घट सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम ! जानिए कब से मिलेगा फायदा

Saurabh

हाथरस में तीन मीट की दुकानो को अज्ञात ने लगाई आग, मामला दर्ज

Rahul srivastava

Healthy Diet: फिट रहने के लिए सुबह खाएं ये चीजें

Nitin Gupta