featured यूपी

हाथरस में तीन मीट की दुकानो को अज्ञात ने लगाई आग, मामला दर्ज

fire हाथरस में तीन मीट की दुकानो को अज्ञात ने लगाई आग, मामला दर्ज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के बआते ही बूचड़खानों को बंद करने की कार्यवाई तेजी पर है। इसी सिलसिले में आज हाथरस जिले के तीन मीट की दुकानों में कुछ अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। इसकी सूचना मिलेत ही पुलिस ने पहुंच कर कार्यवाई करनी शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि हाथरस के कोतवाली सदर इलाके के काशीराम कालोनी के पास देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने मीट की 3 दुकानों मे आग लगा दी है।

fire हाथरस में तीन मीट की दुकानो को अज्ञात ने लगाई आग, मामला दर्ज

दुकान मालिकों को सुबह जब इस मामले की सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। बता दें​ कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने एक निर्देश में शासकीय अधिकारियों से बूचड़खानों की जांच करने और अवैध रूप से गांव-गांव, तिराहो-चौराहों पर चल रहे बूचड़खानों को बंद कराने को कहा है। इस घटना के बाद से स्थानीय दुकानदारों में काफी रोश का माहौल है। दुकानदारों का कहना है कि यही हमारी रोजी रोटी थी, अब हमारी दुकाने जल गई हैं हमारे पास जीविका चलाने का कोई रास्ता नहीं बचा है।

सात और बूचड़खानों पर हुई कार्रवाई- डीआईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि लखनऊ परिक्षेत्र में अवैध रूप से खोले गये सात बूचड़खानों पर पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुये उन्हें बंद कराया है। दो दिनों में पुलिस ने अवैध रूप से खुले बूचड़खानों से सख्ती से निपटते हुये इन पर ठोस कार्रवाई की है।

प्रवीण कुमार ने न्यूज एजेंसी हि.स. को बताया कि राजधानी लखनऊ की एसएसपी से अभी तक अवैध बूचड़खानों पर हुई कार्रवाई का विवरण नही मिला है। इसके अलावा लखीमपुर खीरी, सीतापुर और हरदोई में तीन, दो और दो के आंकड़ों में कुल सात बूचड़खाने बंद कराये गये है। इसके अलावा जिन्होंने लाइसेंस होने के दावे किये है, उनकी जांच हो रही है।
उन्होंने बताया कि लखनऊ परिक्षेत्र में पुलिस को सक्रिय कर दिया गया है। किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे बूचड़खाने को तत्काल प्रभाव से बंद कराने के निर्देश दिये गये है। अगर किसी प्रकार की शिकायत मिलती है तो इसके लिये थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी होगी।

Related posts

अनिल बलुनी के बयान से बढ़ी उत्तराखंड में सियासी सरगर्मी, कहा- बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं कांग्रेस नेता

Rani Naqvi

लोकसभा चुनाव में भाजपा ने कसनी शुरू की कमर, पार्टी नेताओं संग नड्डा ने की बैठक

bharatkhabar

बीसीसीआई खुद सुधरे नहीं तो हम सुधारेंगे: सुप्रीम कोर्ट

bharatkhabar