Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

लोकसभा चुनाव में भाजपा ने कसनी शुरू की कमर, पार्टी नेताओं संग नड्डा ने की बैठक

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि देशभर में 22 नये एम्स खोले जाएंगे

मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को यहां पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं के साथ बैठकें कीं। कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार महाराष्ट्र के दौरे पर आये नड्डा ने पार्टी के सांसदों, विधायकों, जिला इकाई प्रमुखों, चुनाव तैयारी समिति और विस्तारित कोर टीम के साथ बैठकें कीं।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, रावसाहेब दानवे, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल इन बैठकों में मौजूद थे। पाटिल ने बाद में पत्रकारों से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि नड्डा के अपने इस दौरे के दौरान भाजपा के सहयोगी दल शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने की संभावना नहीं है।

उन्होंने कहा कि शिवसेना के साथ सीट बंटवारे पर अनौपचारिक बातचीत शुरू हो गई है। पाटिल ने कहा, ‘‘नड्डा-जी राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं। बैठकें आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर रखी गई थीं।’’

Related posts

भोपाल: अदालत ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ जारी किया जमानती वारंट

Ankit Tripathi

1.2 ट्रिलियन डॉलर के बिल को जो बाइडन ने दी मंजूरी

Rani Naqvi

राजस्थान में विधायक धर्मपाल चौधरी का हुआ निधन

mohini kushwaha