featured मध्यप्रदेश

11 अक्टूबर को महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण, उद्घाटन के दिन विशेष गीत गाएंगे कैलाश खेर

CORRIDOR 11 अक्टूबर को महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण, उद्घाटन के दिन विशेष गीत गाएंगे कैलाश खेर

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन में 856 करोड़ रुपये की महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर विकास परियोजना के पहले चरण की शुरुआत करेंगे। इस मौके पर गायक खेर उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य देवता भगवान शिव को समर्पित एक गीत गाएंगे।

 

यह भी पढ़े

RSS चीफ मोहन भागवत के बयान पर ओवैसी का जवाब , बोले – सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल हम कर रहे

kailashkher 11 अक्टूबर को महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण, उद्घाटन के दिन विशेष गीत गाएंगे कैलाश खेर

 

आपको बता दें कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर 300 मीटर मे बना है, जबकि महाकाल कॉरिडोर 900 मीटर क्षेत्र में बनाया जा रहा है। यानी कि महाकाल कॉरिडोर काशी से भी भव्य बनने जा रहा है। दो चरणों में हो रहे निर्माण मे यात्रियों के लिए दर्शनीय क्षेत्र और सुविधाएं विकसित करने पर 750 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

CORRIDOR 11 अक्टूबर को महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण, उद्घाटन के दिन विशेष गीत गाएंगे कैलाश खेर

 

पहले चरण के 350 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे महाकाल कॉरिडोर के कामों को जल्द पूरा करने का टारगेट है। लगभग 90% से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। इस विकास कार्य के बाद मंदिर परिसर 2 हेक्टेयर से बढ़कर 20 हेक्टेयर का हो जाएगा, जिसमे रुद्रसागर शामिल होगा। इसके तैयार होने से यात्रियों को भगवान महाकालेश्वर के दर्शन पहले से ज्यादा सुरक्षित और आसान होंगे।

पीएम करेंगे कॉरिडोर का लोकार्पण

coridor1 11 अक्टूबर को महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण, उद्घाटन के दिन विशेष गीत गाएंगे कैलाश खेर

कोरिडोर का लोकार्पण करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्तूबर को उज्जैन आएंगे। महाकालेश्वर कॉरिडोर के अंदर भगवान शिव की 200 फुट की प्रतिमा होगी। प्रतिमा स्थापित करने का कार्य शुरू हो गया है। इसके साथ ही 108 भव्य पिलर भी लगाए जाएंगे। एक तरफ भगवान की शिव की प्रतिमा होगी और दूसरी तरफ भव्य पिलर लगाए जाएंगे। पिलर में खूबसूरत लाइटें भी लगाई जा रही हैं, साथ ही मंदिर के पास एक मार्केट भी होगा। इसके साथ ही कॉरिडोर में दूसरे भगवानों की प्रतिमा भी स्थापित की गई हैं।

Related posts

बिहार में बारिश के कारण बने बाढ़ के गंभीर हालात, टूटे सात बांध

Rani Naqvi

लालू ने सुशील मोदी पर साधा निशाना ,कहा-शासन रौब से चलता है, मिमियाने और गिड़गिड़ाने से नहीं

rituraj

पत्रकारों को धमकाने के बाद, AIUDF प्रमुख बदरूद्दीन अजमल ने मांगी माफी

Ankit Tripathi