featured देश

पत्रकारों को धमकाने के बाद, AIUDF प्रमुख बदरूद्दीन अजमल ने मांगी माफी

hjkhjkh पत्रकारों को धमकाने के बाद, AIUDF प्रमुख बदरूद्दीन अजमल ने मांगी माफी

नई दिल्ली: बीते दिनों पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले और पत्रकार को सिर फोड़ने की धमकी देने वाले AIUDF के प्रमुख बदरूद्दीन अजमल ने माफी मांग ली है। इस घटना के बाद बदरूद्दीन की चारों तरफ से तीखी आलोचनाएं हो रही हैं। लोकसभा सांसद मौलाना अजमल के बर्ताव को लेकर पूरे सूबे में विरोध हो रहा था.

hjkhjkh पत्रकारों को धमकाने के बाद, AIUDF प्रमुख बदरूद्दीन अजमल ने मांगी माफी

बुरे बर्ताव के बाद मांगी माफी

पत्रकार संघों, राजनीतक दलों और कई अन्य संगठनों ने इस बुरे बर्ताव के लिए अजमल की जमकर निंदा की. मीडिया जगत के सदस्यों ने काले बैज लगाकर गुरुवार को दिसपुर प्रेस क्लब में विरोध प्रदर्शन भी किया था. इसके अलावा कई मीडिया संस्थानों ने अजमल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही थी.

एक सवाल पर भड़क गए थे बदरूद्दीन अजमल

गुवाहाटी स्थित डिजिटल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ असम (डीआईएमजेएए) ने कहा था कि वो गुरुवार को अजमल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएंगे. अगले साल होने वाले आम चुनाव को लेकर एक सवाल पर अजमल आपा खो बैठे थे और उन्होंने सवाल पूछने वाले पत्रकार को सिर फोड़ने की धमकी दे डाली थी.

अजमल ने एक ट्वीट में कहा, ‘मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और मैंने हमेशा मीडिया के लोगों का सम्मान किया है और हर कोई जानता है कि उनके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है.’ उन्होंने कहा, ‘मनकाचर घटना एक अनजाने में हुई थी और मैं इसके लिए इससे संबंधित सभी लोगों से ईमानदारी से माफी मांगता हूं.’

आपको बता दें कि जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या वो उस पार्टी का समर्थन करेंगे, जो केंद्र की सत्ता में रहेगी. इस पर अजमल आपा खो बैठे थे और उन्होंने न सिर्फ मौखिक रूप से पत्रकार को गाली दी थी, बल्कि उसे वहां से जाने को भी कह दिया था. उन्होंने कहा, ‘मैं तुम्हारा सिर फोड़ दूंगा.’

Related posts

मदर्स डे पर जाने देश की हौनहार बेटी और मां डॉ. सहरीश असगर की कहानी..

Mamta Gautam

राम जन्मभूमि पूजन तीन चरणों में होगा पूरा, जाने कौन-कौन से वो तीन चरण

Rani Naqvi

गुजरात सरकार ने कहा कि अहमदाबाद का नाम कर्णावती करने पर विचार

Rani Naqvi