featured देश मनोरंजन

दुबई में श्रीदेवी की मौत का केस बंद, शव को भारत भोजने की दी इजाजत

sridevi 3 दुबई में श्रीदेवी की मौत का केस बंद, शव को भारत भोजने की दी इजाजत

नई दिल्ली। बॉलीबुड अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत से पूरा देश सदमे में है और उनके चाहने वाले बड़ी बेसब्री उनके आखिरी दर्शन के लिए उनका इंतजार कर रहे हैं। खबर है कि दुबई पुलिस की मंजूरी के बाद श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को उनके परिजनों को सौंप दिया है। माडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लेप लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दुबई पुलिस ने भारतीय कौंसुलेट और श्रीदेवी के शरीर को वहींउनके पार्थिव शरीर को भारत ले जाने से जुड़े दस्तावेज सौंप दिए हैं। इस तरह उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने की राह साफ हो गई है। श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी को दुबई में हुआ था। इस बीच बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर दुबई पहुंच चुके हैं।

sridevi 3 दुबई में श्रीदेवी की मौत का केस बंद, शव को भारत भोजने की दी इजाजत

बता दें कि बीते शनिवार शाम फिल्म निर्माता और पति बोनी कपूर के साथ सरप्राइज डिनर डेट से पहले दुबई के होटल जुमैरा अमीरात टॉवर्स में श्रीदेवी की अचानक हुई मौत के मामले में एक नया मोड़ आया है। फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत बाथरूम में चक्कर आने पर बाथटब में गिरने से डूबकर हुई। इस खुलासे के कारण ही उनके शव को भारत वापस लाने में देरी हो रही थी लेकिन अब जांच पूरी होने के बाद दुबई प्रशासन ने श्री देवी के शव को भारत लाने की इजाजत दे दी है।

Related posts

 इटली में कोरोना का कहर जारी,  20 मार्च को कोरोना वायरस से 627 और लोगों की मौत

US Bureau

राजनाथ के पाकिस्तान दौरे के दौरान कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं : रिजिजू

bharatkhabar

अपनी गिरफ्तारी की खबरों पर सुसैन खान के दी सफाई, कही ये बात

Shagun Kochhar