Breaking News featured देश राज्य

मेघालय-नागालैंड में वोटिंग खत्म, नागालैंड में 75 तो मेघालय में 67 फीसदी मतदान

naga मेघालय-नागालैंड में वोटिंग खत्म, नागालैंड में 75 तो मेघालय में 67 फीसदी मतदान

नई दिल्ली। नागालैंड और मेघालय में मतदान खत्म हो चुका है, जहां नागालैंड में 75 फीसदी मतदान हुआ तो वहीं मेघालय में 67 फीसदी लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया। बता दें कि पूर्वोत्तर के दो राज्यों मेघालय और नागालैंड की 60-60 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन किसी कारणवश दोनों राज्य की 59-59 सीटों पर चुनाव करवाया गया। लोग जमकर अपने मत का इस्तेमाल किया। दरअसल मेघालय के विलियमनगर से एनसीपी के उम्मीदवार जोनाथन एन संगमा की बम धमाके में मौत के बाद उनकी सीट पर मतदान टाल दिया गया है तो वही नागालैंड में नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के चीफ नेफियू रियो को कोहिमा जिले के उत्तर अंगामी-2 विधानसभा क्षेत्र से निर्विरोध घोषित कर दिया गया है।
naga मेघालय-नागालैंड में वोटिंग खत्म, नागालैंड में 75 तो मेघालय में 67 फीसदी मतदान

वहीं नागालैंड में वोटिंग के दौरान टिजिट के एक मतदान केंद्र पर बम धमाके से एक व्यक्ति घायल हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मेघालय और नागालैंड के लोगों से विधानसभा चुनावों में बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की। शिलॉन्‍ग के मॉडल पोलिंग बूथ पर EVM में गड़बड़ी के चलते कुछ समय के लिए वोटिंग रोक दी गई थी। मेघालय के मुख्यंत्री मुकुल संगमा ने अपना वोट डाल दिया है और राज्य में कांग्रेस और बीजेपी के बीच इस बार सीधी टक्कर है। पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में अपनी सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने हर मुमकिन कोशिश की है तो वहीं मेघालय में अपनी सरकार बचाने के लिए कांग्रेस ने भी प्रचार के दौरान पूरी ताकत झोंक दी थी।

मेघालय के मैदान में 370 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। राज्य में कुल 18,30,104 मतदाता हैं, जिनमें से 9,23,848 महिलाएं हैं। नागालैंड की बात की जाए तो यहां 9 पार्टियों और 11 निर्दलीय उम्मीदवारों समेत कुल 184 उम्मीदवार मैदान में हैं। नागालैंड में कुल मतदाताओं की संख्या 11,91,513 है, इनमें से 5,89,806 महिलाएं हैं। मेघालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी  एफ आर खारकोंगोर ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था और राज्य में कहीं से भी किसी तरह की हिंसा की कोई खबर नहीं है। उन्होंने कहा था कि हमें कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीनों में खराबी होने की खबर मिली, जिसे थोड़े समय में ही दुरुस्त कर मतदान फिर शुरू करा दिया गया।’

Related posts

सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये, प्रदेश में विद्युत व्यवस्था का लिया जायजा

Kalpana Chauhan

लालू का भाजपा पर कटाक्ष कहा: गौ-माता दूध देती है, वोट नहीं

bharatkhabar

जातिगत बंधन को तोड़कर भाजपा को मतदान करें : सुनील भराला

Rani Naqvi