featured देश

कोरोना के बढ़ते केसों पर सरकार नहीं लगा पा रही रोक, 24 घंटों में लाखों से ज्यादा केस,हजारों की मौत

Coronavirus India Updates

देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है.. कोरोना की इस दूसरी लहर ने हर घर में अपनी जगह बना ली है। पहले तो यह शहरों में ही था। लेकिन अब कोरोना गांव -गांव में फैल चूका है। कोरोना के ताज़े आंकड़े लगातार डरा रहे हैं। आपको बता दे की भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3 लाख 50 हजार से ज़्यादा मामले सामने आ रहें हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक उपचाराधीन मामले 31 लाख के करीब पहुंच गए हैं….आंकड़ों के मुताबिक 3498 संक्रमितों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,08,330 पर पहुंच गई.

लगातार बढ़ रहें हैं मामले

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण अब अनियंत्रित हो चुका है…. पिछले कुछ दिनों में भारत में इस खतरनाक वायरस के औसत मामले तीन लाख से ज्यादा पाए गए हैं….. जबकि पहली बार 10 लाख तक पहुंचने में 169 दिनों का समय लगा था…. पिछली लहर में कोरोना के सर्वाधिक मामले एक लाख के आंकड़े के आस – पास ही थे। .. जिसके कारण पहली लहर में 10 लाख मामले सबसे कम 11 दिनों में पूरे हुए थे…

इस तरह बढ़े कोरोना के केस

2021 के शुरुआती तीन महीनों के मुकाबले अप्रैल में कोरोना की रफ्तार में खासी तेजी देखने को मिली है…. आंकड़ों पर गौर करें तो अप्रैल में अब तक 62,27,189 नए केस सामने आए हैं जबकि अप्रैल में अब तक 42,364 मौतें हुई हैं. अगर पिछले सात दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो 28 अप्रैल (360960), 27 अप्रैल (3,23,144), 26 अप्रैल (3,52,991), 25 अप्रैल को 3,49,691 केस दर्ज किए गए हैं. इसी प्रकार, 24 अप्रैल को 3,46,786, 23 अप्रैल को 3,32,730 और 22 अप्रैल के दिन 3,14,835 नए मामले सामने आए थे…

24 घंटो में दर्ज हुए सबसे ज़्यादा मामले

भारत में फिर एक दिन में कोरोना के 3,86,452 नए मामले सामने आये। पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से 3,498 की मौत भी हुई। जो इस वक्त का सबसे बड़ा आंकड़ा है। सरकार द्वारा कोरोना को रोकने के लिए हर तरह के प्रयास किये जा रहे हैं। लेकिन कोरोना की चेन अभी भी टूटती नज़र नहीं आ रही है।

फेल हुए सरकार के दावे

कोरोना की पहली लहर में भारत ने अपने आप को काफी अच्छे से संभाला था। उस दौरान सरकारों ने भी खूब वाहवाही लूटी थी। दिल्ली सरकार का कहना था की उन्होंने शहर में स्वास्थ्य सेवाओं में बहुत सुधार किया है। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे सिस्टम की पोल खोल कर रख दी। कोरोना के बढ़ते मामलो को देख ऐसा लग रहा है कि सरकार ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं।

बहरहाल अब देखना यह होगा की इस वारयस को रोकने के लिए सरकार क्या कदम उठाती है। हालत देख कर तो यही कहा जा सकता है की सरकार कहीं ना कहीं एक बार फिर lockdown के बारे में सोच सकती है। जिसके बाद यह कहना गलत नहीं होगा की देश में एक बार फिर बेरोजगारी और महंगाई बढ़ेगी।

Related posts

पंजाब के अमृतसर में एक बुजुर्ग दंपति ने की कोरोना वायरस के डर से आत्महत्या 

Rani Naqvi

कल से लगेगी कोरोना की बूस्टर डोज, जानिए क्या है पूरा शेड्यूल

Aditya Mishra

PM Kisan Yojna: पहुंचने वाले हैं किसानों के खाते में 9वीं किस्त के 2000 रुपये

pratiyush chaubey