featured पंजाब

पंजाब के अमृतसर में एक बुजुर्ग दंपति ने की कोरोना वायरस के डर से आत्महत्या 

कोरोना पंजाब पंजाब के अमृतसर में एक बुजुर्ग दंपति ने की कोरोना वायरस के डर से आत्महत्या 

अमृतसर: देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच, पंजाब के अमृतसर में एक बुजुर्ग दंपति ने कोरोना वायरस के डर से आत्महत्या कर ली है। हालांकि, वे कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं थे. जानकारी के मुताबिक, शुरुआत में डॉक्टरों ने उनका पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया था क्योंकि उन्हें डर था कि दंपति कोरो वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। पंजाब में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के साथ कोरोना मरीजों की पहचान करना राज्य सरकार के लिए चुनौती है।

बता दें कि पंजाब में अब तक कोरोना वायरस के 50 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। पंजाब में अब तक 53 मामले सामने आए हैं जबकि पांच लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई है। वहीं, एक शख्स उपचार से ठीक हो गया है। 

वहीं दुनिया भर के देशों के साथ भारत में भी कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का सिलसिला जारी है। भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से अब तक 68 लोगों की जानें जा चुकी हैं और संक्रमितों की संख्या 2900 के पार पहुंच गई है। देशभर में अभी तक कुल संक्रमित 2902 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 601 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इन्हीं 24 घंटे के भीतर 12 मौतें भी हुईं। एक राहत वाली खबर यह है कि इसके संक्रमण से कुल 184 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार को ये आंकड़े जारी किए गए हैं।  

साथ ही अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर बदस्तूर जारी है। ‘टेलीग्राफ’ की खबर के मुताबिक, ‘जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी’ ने आंकड़ा जारी किया है कि अमेरिका में अभी तक एक दिन के भीतर सबसे ज्यादा 1480 लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़ा गुरुवार शाम से लेकर शुक्रवार शाम (भारतीय समयानुसार) तक है। US में एक दिन में इस संक्रमण से मरने वालों की यह संख्या अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है। अभी तक वहां एक दिन में मरने वालों की संख्या 1169 थी।

Related posts

अल्मोड़ा: गांधी शिल्प बाजार में देश के शिल्पियों को दिया जा रहा प्रोत्साहन, विधानसभा उपाध्यक्ष ने किया शुभारंभ

Rahul

नवरात्रि पर रेलवे ने किया स्पेशल मेन्यू का ऐलान, भक्तों को उपलब्ध होगी व्रत वाली थाली

Rahul

आंध्र प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं हेतु 328 मिलियन डॉलर ऋण पर समझौता

bharatkhabar