featured देश बिहार राज्य

खराब भोजन खाने से 100 से ज्यादा छात्र बीमार, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

jahreela खराब भोजन खाने से 100 से ज्यादा छात्र बीमार, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के बड़हिया स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में विषाक्‍त भोजन खाने से सौ से अधिक बच्चों के बीमार होने का मामला सामने आया है। वहीं बच्चों की खराब हालात को देखते हुए विद्यालय प्रशासन ने बच्चों को इलाज के लिए आनन-फानन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बीमार छात्र
बीमार छात्र

रात में अचानक खराब हुई तबीयत

वहीं जानकारी के अनुसार, बच्चों ने रात को फ्राय चावल, पनीर व आलू की सब्जी खाई थी। खाने के बाद करीब रात 12 बजे से बच्चों ने पेट में दर्द, बुखार और उल्टी की शिकायत की। बच्चों को इलाज के लिए बड़हिया रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन उस अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का पूरी तरह अभाव दिखा। वहीं दो दर्जन बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सदर अस्पताल में रेफर किया गया है। जहां उन बच्चों का ईलाज चल रहा है।

परिजनों ने की उचित कार्रवाई की मांग

वहीं इस घटना के चलते बच्चों के परिजन बहुत आक्रोशित हैं। उन्होंने स्कूल प्रशासन के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। इस पर जिलाधिकारी ने टीम गठित का मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं जिलाधिकारी ने इसके अतिरिक्त बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंच कर बीमार बच्चों के इलाज का जायजा लिया। और लापरवाह विद्यालय प्रशासन के खिलाफ उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।

 

Related posts

गोरखपुरः अजय कुमार लल्लू ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा- विकास पागल हो गया है

Shailendra Singh

BRD कांड: गिरफ्तार हुआ ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी का मालिक मनीष भंडारी

Pradeep sharma

हिमाचल चुनाव: 9 नवंबर से डाले जाएंगे वोट, 18 को मतगणना

Pradeep sharma