featured देश

BJP विधायक की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल…आप भी देखिए

MAHENDRA YADAV 1 BJP विधायक की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल...आप भी देखिए

मुरादाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीवीआईपी कल्चर खत्म करने की मुहिम चला रहे हैं तो वहीं यूपी में भाजपा विधायकों के सिर से बत्ती का खुमार उतरने का नाम नहीं ले रहा। मुरादाबाद-बरेली हाइवे पर भाजपा विधायक और उनके समर्थकों ने टोल कर्मियों पर सत्ता की धौंस जमाई और उनसे मारपीट भी की। फिलहाल ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो चुका है।

MAHENDRA YADAV 1 BJP विधायक की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल...आप भी देखिए

टोल पर रोकने से भड़के भाजपा विधायक:-

दरअसल सीतापुर के भाजपा विधायक महेंद्र यादव 17 अप्रैल को शाम करीबन 7 बजे सीतापुर सदर से अपने समर्थकों के हुजूम के साथ बरेली से आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में कई टोल पड़े वहीं एक टोल पर उनकी गाड़ी रोकी गई जिसके बाद विधायक ने अपना परिचय दिया। इसके बाद उन्हें वहां से निकालने का इंतजाम होने लगा। लेकिन विधायक की गाड़ी को टोल पार करने में देरी हो रही थी और उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था। इतने में विधायक के समर्थक खुद ही बैरियर हटाकर गाड़ी जाने का रास्ता साफ किया। लेकिन समर्थकों को ऐसा देख टोल कर्मी सामने आ गए।

 

टोलकर्मी को जड़े थप्पड़:-

बरहाल, किसी तरह से विधायक महेंद्र यादव की गाड़ी ने इस टोल को पार कर दूसरे टोल पहुंची और वहां पर भी उन्हें रुकना पड़ा। अब विधायक जी का गुस्सा कंट्रोल से बाहर था, लिहाजा वो खुद उतरे और टोलकर्मी से बहस शुरु हो गई।

इसके बाद उन्होंने टोलकर्मी को ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़ने लगे और बैरियर को खुद ही हटा दिया। लेकिन विधायक जी का गुस्सा टोलकर्मी को इतना मारने के बाद भी नहीं रुका लिहाजा उसे पकड़ा और लगातार थप्पड़ लगाते हुए पीछे वाली गाड़ी की ओर ले गए। इस पूरी घटना के बीच जैसे -तैसे टोलकर्मी अपनी जान बचाकर वहां से भागा और विधायक अपने काफिके के साथ दबंगई से रवाना हुए।

फिलहाल इस वीडियो को वायरल होने के बाद से काफी हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि अक्सर टोल पर नेताओं और विधायकों की दबंगई के वीडियो सामने आते रहते है। टोल प्लाजा प्रबंधन ने मामले की शिकायत पुलिस में की है।

Related posts

भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत का 134 वां जन्म उत्सव उनके पैत्रक गांव में धूमधाम से मनाया गया

Kalpana Chauhan

दुनियाभर में कोरोना महामारी का कहर, संक्रमितों का आंकड़ा 23.9 करोड़ पार

Kalpana Chauhan

कर्नाटक: दलित जोड़े को मंदिर में शादी की अनुमति न मिलने पर मामला दर्ज

Neetu Rajbhar