featured दुनिया

दुनियाभर में कोरोना महामारी का कहर, संक्रमितों का आंकड़ा 23.9 करोड़ पार

Corona Vaccination: एक लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाने का जश्न मनाएगा Civil Hospital

दुनियाभर में कोरोना का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है,  संक्रमितों का आंकड़ा 23.9 करोड़ से अधिक से पार हो चुका है। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 23.9 करोड़ हो चुके  हैं।  बता दें कि इस महामारी से अब तक 48.7 लाख से ज्यादा लोगों ने जानें गवायी हैं। वहीं 6.53 अरब से ज्यादा लोग कोरोना वैक्सीन  लगवा चुके हैं।  आपको बता दें कि ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने सांझा किये हैं।

अमेरिका

गुरुवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग के मुताबिक  वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या क्रमश: 239,115,805, 4,873,400 और 6,533,844,047 हो गई है।

संक्रमण के मामले में भारत का दूसरा नबंर

सीएसएसई के मुताबिक  दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 44,681,561 और 719,515 के आंकड़े के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित  हुआ है। वहीं  कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 34,001,743 दूसरे  नंबर पर है।

ज्यादा मामलों वाले  प्रभावित देश

आंकड़े के  मुताबिक 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले सबसे प्रभावित देश ब्राजील (21,597,949), यूके (8,311,654), रूस (7,742,899), तुर्की (7,540,193), फ्रांस (7,164,924), ईरान (5,742,083), अर्जेंटीना (5,268,653), स्पेन (4,980,206), कोलम्बिया (4,975,656), इटली (4,707,087), जर्मनी (4,343,591), इंडोनेशिया (4,231,046) और मैक्सिको (3,732,429) हैं

इन दोशों में सबसे ज्यादा लोगों की मौत का आंकड़ा पार किया 

वहीं जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा लोगों की मौत का आंकड़ा पार किया  है, उनमें ब्राजील (601,574), भारत (451,189), मैक्सिको (282,773), रूस (215,438), पेरू (199,727), इंडोनेशिया (142,811), यूके (138,487), इटली (131,421), कोलंबिया (126,726), ईरान (123,275), फ्रांस (118,080) और अर्जेंटीना (115,582) शामिल हैं।

 

 

 

Related posts

प्रियंका गांधी की तीन दिवसीय यात्रा प्रयागराज से आज होगी आरम्भ, वाराणसी में खत्म

bharatkhabar

बीएचयू के शोधकर्ताओं ने वैक्‍सीन को लेकर किया ऐसा दावा, आप भी हो जाएंगे हैरान

Shailendra Singh

MP कांग्रेस के घोषणा पत्र में RSS के बैन पर भड़की BJP,कहा न मंदिर बनने देंगे न ही शाखा लगने देंगे

mahesh yadav