featured यूपी

विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाएगी मोमिन अंसार सभा

चुनाव में अहम भूमिका निभाएगी मोमिन अंसार सभा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए मोमिन अंसार सभा ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। रविवार को मोमिन अन्सार सभा की लखनऊ जिला व नगर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक संपन्न हुई। इस मौके पर कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद नसीम अन्सारी ने कहा कि मोमिन अन्सार सभा कोरोना महामारी से उबरने के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कार्यकर्ताओं सदस्यों की बैठक कर संगठन को चुस्त व दुरुस्त करने का काम कर रही है। आगामी विधान सभा चुनाव में अहम भूमिका निभाने का काम करेंगे।

बैठक में मोमिन अन्सार सभा, लखनऊ के जिला अध्यक्ष रईस अहमद ने कहा की आगामी विधान सभा चुनाव 2022 बहुत करीब है हम सब की जिम्मेदारी है की रोजगार , शिक्षा ,सुरक्षा , सामाजिक उत्थान वाली सरकार बने इसके लिए मोमिन अन्सार सभा के सभी पदाधिकारियों ,कार्यकर्ता ,सदस्यों की जिम्मेदारी है कि इस मिशन में अभी से लग जायें।

मोमिन अन्सार सभा, लखनऊ के जिला प्रभारी मन्सूर जमाल अन्सारी ने कहा कि 1 से 30 सितम्बर 2021 के मोमिन अन्सार सभा के वार्षिक सदस्यता अभियान मे लगभग 5000 सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य है। बैठक की अध्यक्षता मोमिन अंसार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद फारूक अन्सारी ने की।

मोमिन अन्सार सभा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष मोहम्मद नसीम अन्सारी थे । मन्सूर जमाल अन्सारी जिला प्रभारी लखनऊ के संचालन व रईस अहमद जिला अध्यक्ष लखनऊ की देखरेख मे समस्त जिला व नगर के पदाधिकारी, सक्रिय सदस्यों के साथ मोमिन अन्सार सभा मौलवीगंज कार्यालय मे माहवारी मीटिंग सम्पन हुई।

बैठक में प्रमुख रूप से अब्दुल कवी खाँ, मेराज अन्सारी, बदरे आलम अन्सारी एडवोकेट, अयाज अन्सारी, इसरार अन्सारी एडवोकेट, अकिल अन्सारी, मोहम्मद अहमद एडवोकेट, रिजवान अन्सारी, मेराज, हाफिज खतीब, जाहिद हुसैन, जावेद अन्सारी शामिल हुए।

Related posts

21 अप्रैल 2022 का पंचांग: गुरुवार, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar

श्रीनगर के लाल चौक पर निकाली गई जन्माष्टमी यात्रा, मुस्लिम समुदाय ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

Rani Naqvi

बटला हाउस मुठभेड़ पर कांग्रेस में दो मत !

bharatkhabar