यूपी

यूपी के इस जिले में उमस बरकरार, कल से हैं बारिश के आसार

यूपी के इस जिले में उमस बरकरार, कल से हैं बारिश के आसार

गोरखपुर: बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में बने निम्न वायुदाब क्षेत्र के प्रभाव में आधा झारखंड भी है। इसका दायरा अगले 24 से 48 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश तक बढ़ जाएगा। उधर, पुरवा हवाओं से पूर्वी उत्तर प्रदेश में नमी पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है।

इसी का परिणाम है कि गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों में कल (सोमवार) से तेज पुरवा हवाओं के बीच बारिश भी हो सकती है। कुछ जगहों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम तो कुछ पर जगहों पर मध्यम से भारी बरसात के आसार हैं।

बीते चार दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी

मौसम विज्ञानी पूर्वी यूपी के उत्तरी हिस्से यानी महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान लगा रहे हैं। बरसात का यह क्रम 29 जुलाई तक चलने की संभावना है। यह बरसात बीते चार दिन से पड़ रही भीषण गर्मी से राहत देने का काम कर सकती है।

बता दें कि, गोरखपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, नमी 60 से 85 प्रतिशत के बीच रिकॉर्ड की गई। मौसम विज्ञानी का पूर्वानुमान है कि, कल से होने वाली बरसात से तापमान और हीट इंडेक्स दोनों में गिरावट आएगी।

Related posts

दुधवा नेशनल पार्क: वन कर्मियों के हत्थे चढ़ा शिकारी

Rahul srivastava

UP News: महंत दिग्विजयनाथ व राष्ट्रसंत अवेद्यनाथ महाराज के पुण्यतिथि समारोह में दो दिन गोरखपुर रहेंगे योगी

Rahul

सीएम योगी का वैक्सीनेशन अभियान पर ट्वीट, कोरोना हारेगा भारत जीतेगा

Aditya Mishra