खेल featured

हसीन द्वारा भाई पर लगए गए रेप के आरोपों पर खुलकर बोले शमी

mohd shami 1 हसीन द्वारा भाई पर लगए गए रेप के आरोपों पर खुलकर बोले शमी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी अब पत्नी हसीन जहां के सभी आरोपों पर अपना पक्ष खुलकर सामने रख रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए शमी ने न सिर्फ अपनी और हसीन की निज़ी ज़िंदगी के राज़ खोलकर रख दिए। बल्कि अपने भाई पर लगाए गए हसीन के गंभीर आरोप पर सफाई भी पेश की। 6 मार्च को शमी की पत्नी हसीन जहां के गंभीर आरोपों के बाद से मोहम्मद शमी मुश्किलों में हैं। हसीन जहां ने आरोप लगाया है कि पति शमी की मौजूदगी में उनके बड़े भाई ने उनसे दुष्कर्म किया। साथ ही हसीन ने कहा कि शमी ने खुद ही उन्हें कमरे के अंदर बड़े भाई के पास धक्का देकर बंद कर दिया था। वहां उनसके साथ दुष्कर्म होता रहा लेकिन शमी ने कोई मदद नहीं की।

mohd shami 1 हसीन द्वारा भाई पर लगए गए रेप के आरोपों पर खुलकर बोले शमी

बता दें कि हसीन के इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने शमी और उनके बड़े भाई के खिलाफ गैर जमानती धारा 376 के तहत केस दर्ज किया है। वहीं भाई पर लगे रेप के आरोपों पर शमी ने कहा कि ‘हसीन ने 7 दिसंबर को मेरे भाई पर रेप के आरोप लगाए हैं, 6 दिसंबर को श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली टेस्ट खत्म हुआ और उसी दिन हम लोग भुवनेश्वर के रिसेप्शन के लिए दिल्ली गए थे। जिसमें हसीन भी बच्ची के साथ शामिल थीं।

साथ ही शमी ने कहा कि फंक्शन के अगले दिन 7 तारिख को सुबह 11 बजे हसीन ताज़ होटल से निकलकर पांच घंटे बाद अमरोहा लौट गईं। जहां पहुंचने में उन्हें तकरीबन 5 घंटे लगे। वो चार या साढ़े चार बजे मेरे गांव पहुंचती हैं। इसके 15 मिनट के बाद मैं फार्म-हाउस चला जाता हूं। इतना ही नहीं खुद हसीन मुझे मैसेज करती हैं कि आपको ठंड लग जाएगी, स्वेटर ले लीजिएगा, मैं उन्हें जवाब भी देता हूं कि मैं ले लूंगा। इसके बाद शमी ने अपने भाई का ज़िक्र करते हुए कहा कि इन सब में भाई कहां से आ गया। इस दौरान भाई वहां है ही नहीं, भाई उस जगह से 30 किलोमीटर दूर मुरादाबाद में हैं। फिर रेप कैसे हो गया?

Related posts

Whatsapp Features: वॉट्सऐप में जुड़ें कई बेहतरीन फीचर्स, यूजर का बदल गया अनुभव

Rahul

शिलांग हिंसा: तीन दिन के तनावपूर्ण माहौल में सेना ने बचाई 500 लोगों की जान, इलाके में इंटरनंट सेवाएं बाधित

rituraj

सौ करोड़ हिंदुओं की आस्था का सवाल, कोर्ट ने कहा जमीनी विवाद पर होगी सुनवाई

Breaking News