featured भारत खबर विशेष

मोदी की विदेश यात्राः देश पांच, सफलताएं अनेक

Modi 1 मोदी की विदेश यात्राः देश पांच, सफलताएं अनेक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफगानिस्तान पहुंचे तो उनकी मुलाकात राष्ट्रपति अशरफ गनी से हुई। मोदी का भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान अमीर अमानुल्ला खान अवॉर्ड से नवाजा गया। देश के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने मोदी को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया। मोदी और गनी ने संयुक्त रूप से अफगान-भारत मैत्री बांध का उद्घाटन किया। यह बांध अफगानिस्तान में भारत के पुनर्निर्माण प्रयासों की एक अन्य बड़ी उपलब्धि है। इस बांध को सलमा बांध के नाम से जाना जाता है। इसका निर्माण भारतीय सहयोग से किया गया है।

PM MODI AFGAN

मोदी ने वहां अपने संबोधन में कहा कि वह केवल अफगान-भारत मैत्री बांध के उद्घाटन के लिए नहीं आए हैं, जिसे ‘सलमा डैम’ के नाम से जाना जाता है। बल्कि हम एक क्षेत्र को पुनर्जीवित करने, जीवन का नवीकरण करने, आशा बहाल करने और अफगानिस्तान के भविष्य को पुनर्परिभाषित करने आए हैं।

मोदी ने कहा कि दो राष्ट्र अफगानिस्तान के समृद्ध भविष्य के निर्माण के लिए किए गए दृढ़ संकल्प का जश्न मनाने के लिए यहां साथ आए हैं। भारत के प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बांध का निर्माण केवल ईंटों और गारों से नहीं हुआ है, बल्कि अफगानिस्तान और भारत के नागरिकों की बहादुरी और हमारी दोस्ती के विश्वास से हुआ है।

आगे कतर की यात्रा

Related posts

Lok Sabha Election 2024: गुरदासपुर से चुनाव लड़ने की खबरों पर बोले युवराज सिंह, बताया- ये सिर्फ अफवाह

Rahul

सीएम को मिली सलाह, ‘महिलाओं की दुर्दशा जानने के लिए साड़ी पहन कर निकलें’

Pradeep sharma

पीएम मोदी केदारनाथ दौरा : आदि शंकराचार्य की प्रतिमा और विकास परियोजनाओं का किया अनावरण, जानें जनसभा में पीएम मोदी ने क्या कहा

Neetu Rajbhar