featured Breaking News देश

मोदी के नेतृत्व में विश्व में पटल पर मजबूती से उभर रहा है भारत: शाह

Modi US Congres मोदी के नेतृत्व में विश्व में पटल पर मजबूती से उभर रहा है भारत: शाह

नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका सहित पांच देशों की यात्रा को पूरी तरह से सफल करार दिया है। शाह ने गुरूवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की पांच देशों की यात्रा से अभूतपूर्व सामरिक और कूटनीतिक उपलब्धियां हासिल हुई हैं। मोदी जी के नेतृत्त्व में एक समृद्ध और मजबूत भारत विश्व पटल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी संसद की संयुक्त बैठक में ऐतिहासिक संबोधन से पूरे विश्व में सवा अरब भारतीयों का सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि हम विश्व पटल पर एक समृद्ध एवं मजबूत भारत की गौरवमय उपस्थिति दर्ज कराने के लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक अभिनन्दन करते हैं।

Amit Shah

शाह ने कहा एमटीसीआर में शामिल होने के बाद भारत के लिए उन्नत मिसाइल तकनीक हासिल करना भारत के लिए आसान हो जाएगा। इस सफलता का श्रेय शाह ने पीएम मोदी और केंद्र की एनडीए सरकार को दिया। शाह ने कहा कि सरकार की सफलता का ही परिणाम है कि मात्र दो साल के अंदर वो काम हुआ जो दशकों से नहीं हुए थे।

शाह ने कहा कि पीएम के कूटनीतिक कौशल का ही परिणाम है कि आज अमेरिका, मेक्सिको और स्विटजरलैंड जैसे देश परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह, एनएसजी में भारत की दावेदारी का खुलकर समर्थन कर रहे हैं।

अमेरिका में दिग्गज कंपनियों के साथ हुए बैठकों को लेकर कहा कि पीएम अमेरिका के दिग्गज कंपनियों के करीब 20 मुख्य कार्यकारी अधिकारी की बैठक में इन कपंनियों द्वारा लगभग 45 अरब डालर का निवेश अगले दो-तीन वर्षों में भारत में करने की प्रतिबद्धता प्रकट की गई है।

यह निवेश आने से न सिर्फ गरीब और मध्यम वर्ग के युवाओं को रोजगार मिलेगा बल्कि देश और तेजी से तरक्की की राह पर बढ़ेगा और मेक इन इंडिया का स्वप्न साकार होगा।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले देशों को अलग-थलग करने के पीएम के आह्वान को पूरे विश्व में समर्थन मिल रहा है। संकट की स्थितियों में भी भारत ने अपने नेतृत्व की छाप छोड़ी है और दुनिया में अपना अद्भुत स्थान बनाया है।

Related posts

”मामले को तूल देना गलत, जवान के वीडियो पर हो आंतरिक कार्यवाही”

Anuradha Singh

देश भर के साथ जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों में भी निकाली गई तिरंगा यात्रा

Rahul

यूके के कई ईलाकों में बारिश की चेतावनी जारी, कुमाऊं में विशेष सतर्कता

Trinath Mishra